(सिटी तहलका से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा खंड़ के गांव करहंस के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल करहंस में हरियाणा स्कूली खेलो में ब्लॉक स्तर पर अंडर 11 में लड़कों की टीम के कबड्डी के मैच कराए गए। जिसमें बहुत से स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। होली हार्ट जूनियर स्पोर्टस स्कूल की अंडर 11 की टीम ने खेल का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हिमगिरी पब्लिक स्कूल की टीम को पहले राऊंड में हरा दिया। दूसरे राउंड में गर्वनमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल करहंस की टीम को हरा कर होली हार्ट स्पोर्टस स्कूल की टीम फाइनल में पहुंची।
फाइनल मैच अपोलो इंटर नेशनल स्कूल पट्टी कल्याणा और होली हार्ट स्पोर्टस स्कूल के बीच खेला गया। फाइनल मैच मे होली हार्ट स्पोर्टस स्कूल की टीम ने अपोलो इंटरनेशनल स्कूल की टीम को पराजित करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। आज स्कूल में विजयी टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया व बच्चो को पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।
स्कूल चेयरमैन ने बताया जीवन में खेलों का महत्व
इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन दलवीर सिंह खोखर ने विद्याथियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। खेलों में विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते है व तंदुरुस्त रहते है। स्वस्थ शरीर मे ही एक स्वस्थ दिमाग का निवास होता है जिससे विद्यार्थी पढ़ाई में रुचि लेते है। हमें पढाई के साथ-साथ खेलो में भी पूरी रुचि लेनी चाहिए व खिलाड़ियों को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए इसमें हार जीत का कोई महत्व नहीं होता। साथ ही उन्होंने कहां कि हमेशा सदाचार का जीवन व्यतीत करना चाहिए।
होली हार्ट स्कूल ने की बड़ी उपल्बधि हासिल
होली हार्ट की अंडर 11 की टीम ने ब्लॉक चैंपियन बनकर एक बहुत बडी उपलब्धि हासिल की है। होली हार्ट स्पोर्टस स्कूल को खिलाड़ियो पर गर्व है खिलाड़ियों में नमन, मयंक, अभि वत्स यश अभी देशवाल ,रक्षित ,आशीष शौर्य ,हर्षित , दीपक ,हनी मयंक ने जोर दार प्रदर्शन किया और यहाँ इनकी कडी मेहनत व लगातार अभ्यास और कबड्डी कोच सुरेन्द्र गाल्ह्याण के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है। पहले भी होली हार्ट की लड़कियों की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया था। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नशों से दूर रहना चाहिए व सात्विक भोजन करना चाहिए।
स्कूल मैनेजर सीमा खोखर ने खिलाडियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि होली हार्ट जूनियर स्पोर्टस स्कूल पहले भी बॉल्क स्तर पर कई उपलब्धि हासिल कर चुका है। खिलाडियों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है और आगे भी दी जाती रहेंगी और पढ़ाई के साथ-साथ खेलो को भी पूरा बढ़ावा दिया जाएगा। इस अवसर पर सीमा खोखर ने कहा कि हमें अपने खिलाडियों पर गर्व है। इस अवसर पर दीपिका मल्होत्रा, सुमन देशवाल, अलका शर्मा, मंजू शर्मा, शिखा, प्रीति व वर्षा आदि उपस्थित थे।