आम आदमी पार्टी के नेता ललित त्यागी का कहना है कि हरियाणा सरकार शिक्षा में सुधार के दावे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन धरातल पर सच्चाई इसके उलट है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के गृह जिले यमुनानगर वार्ड नंबर 14 के पटेल नगर इलाके में स्थित प्राइमरी स्कूल में महज 2 क्लासरूम है। बाल वाटिका से लेकर पांचवी क्लास तक के स्कूल में करीब 130 बच्चे शिक्षा लेने के लिए आते हैं। उनकी मजबूरी कहे या लाचारी कड़ाके की ठंड में उन्हें बाहर बैठना पड़ता है और भीषण गर्मी में भी उनको तपती धूप सहन करनी पड़ती है।
हालांकि स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा है मिड डे मील की व्यवस्था भी बेहतर है। लेकिन जो जरूरी और बुनियादी सुविधाएं स्कूल में होनी चाहिए थी उस बच्चे वंचित है। वार्ड नंबर 14 के लोगों का आरोप है कि स्कूल के पास जो यह खंडहरनुमा मकान है वह स्कूल की जमीन है। लेकिन इस जगह नशेड़ी आधी रात तक बैठे रहते हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि या तो इस स्कूल को देखकर कमरे बनाए जाए या फिर पार्क बनाया जाए।
शिक्षा विभाग के अधिकारी शिवकुमार का कहना है कि हमारे संज्ञान में यह मामला अभी तक नहीं था लेकिन मीडिया ने हमें इस बारे में जानकारी दी है। हम जल्द इसका निरीक्षण कर बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास करेंगे।