Pite College

पाइट में प्रदेश स्तरीय इनोवेशन प्रतिस्पर्धा आयोजित, अंबाला का आर्मी स्कूल रहा अव्वल

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित पाइट कॉलेज में भारत रत्‍न पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में स्टार्टअप सेल की ओर से प्रदेश स्‍तरीय इनोवेशन प्रतिस्‍पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कॉलेज और स्‍कूलों से 170 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान अंबाला के आर्मी पब्लिक स्‍कूल ने इनोवेशन प्रतिस्‍पर्धा जीतकर खिताब अपने नाम किया।

कार्यक्रम में हरियाणा स्‍पेस एप्‍लीकेशन सेंटर, हिसार के पूर्व निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह आर्य ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर 1931 को भारत के रामेश्वरम में अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म हुआ। 18 जुलाई 2002 को उन्हें भारत का 11वां राष्ट्रपति नियुक्त किया गया। भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कलाम भारतीय एयरोस्पेस के वैज्ञानिक थे। वह विद्यार्थियों के प्रति अपने प्रेम ओर समर्पण के साथ शिक्षा को आगे बढ़ाने के अपने जुनून के लिए प्रसिद्ध थे।

इस दौरान पाइट कॉलेज के वाइस चेयरमैन राकेश तायल और बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल ने बताया कि मेंटोर अरुण कुमार सैनी के साथ अरुण एवं आदित गुप्‍ता ने सर्वेइंग मशीन प्रस्‍तुत की। दूसरा पुरस्‍कार जीटी रोड स्थित राजकीय स्‍कूल ने जीता। दीपक मित्तल, सूरज सिंह, शुभम वत्‍स, सागर ने ट्रांसपोर्टेशन रोबोट का मॉडल दिखाया। कॉलेज एडिशन में मुरथल डीक्रस्‍ट ने पहला, पाइट ने दूसरा स्‍थान हासिल किया।

पोस्‍टर मेकिंग में पाइट बीटेक के दीपांशु दहिया ने पहला, एमबीए की मानसी गुप्‍ता ने दूसरा और बीबीए के कर्ण ने तीसरा स्‍थान हासिल किया। इनोवेशन विजेताओं को 51 हजार और पोस्‍टर विजेताओं को 2100 और 1100 रुपये का पुरस्‍कार दिया गया। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, निदेशक डॉ. जेएस सैनी, डीन डॉ. बीबी शर्मा, रजिस्‍ट्रार डॉ. मनोज अरोड़ा और स्‍टार्टसेल की हेड डॉ. शक्ति अरोड़ा मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *