हरियाणा के सोनीपत जिले के डाकखाने में एक व्यक्ति के खाते से लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है। जिसमें किसी ने व्यक्ति के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 5 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। डाक विभाग की टरम अन्य खातों की भी जांच कर रही है और संभावना है कि गबन की राशि बढ़ भी सकती है। फिलहाल पुलिस ने उप डाकपाल के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
डाक विभाग सोनीपत के सहायक अधीक्षक ने थाना सदर में दी शिकायत में बताया कि गांव रोहट के डाकखाना में उप डाकपाल दीपक राज ने सरकारी धन का गबन किया है। दीपक राज गांव मोरखेडी, तहसील सांपला, जिला रोहतक का रहने वाला है। 30 अप्रैल 2021 से 9 मार्च 2022 तक वह उप डाकपाल रोहट डाकघर में तैनात था। आरोप है के उसने इस दौरान सेविंग बैंक खाता से लेन-देन करते समय निकासी फार्म पर जमाकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर करके राशि निकाली।
पुलिस कर रही मामले में आगामी कार्रवाई
बताया गया है कि विभागीय जांच अनुसार अभी तक 5 लाख 50 हजार रुपए का गबन सामने आ चुका है। विभागीय अधिकारियों द्वारा अभी भी गबन के मामले की जांच की जा रही है। उक्त मामले में गबन की राशि बढ़ने की पूरी संभावना है। थाना सदर के एएसआई विकास के अनुसार डाक विभाग के सहायक की शिकायत पर दीपक के खिलाफ धारा 409/420 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।