- डीएसपी अमित बैनीवाल की एसीबी टीम ने एक पटवारी को इंतकाल के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा
- पलवल में जीएसटी निरीक्षक सुमित्रा को ₹5,000 की रिश्वत लेते एसीबी फरीदाबाद ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया
- दोनों मामलों में आरोपी अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया
ACB Haryana: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई तेज हो गई है। डीएसपी अमित बैनीवाल के नेतृत्व में ACB की टीम ने एक पटवारी को इंतकाल की प्रक्रिया में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता की सूचना पर योजनाबद्ध ढंग से की गई, जिसमें पटवारी संबंधित दस्तावेजों के निपटारे के लिए घूस मांग रहा था।

इसी दिन फरीदाबाद ACB टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पलवल के जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय में तैनात महिला GST निरीक्षक सुमित्रा को ₹5,000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सुमित्रा पर आरोप है कि वह कर निर्धारण या जीएसटी संबंधित काम में सहूलियत देने के एवज में रिश्वत मांग रही थी।

दोनों मामलों में एसीबी ने रिश्वत की रकम बरामद कर ली है और आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ACB के इन ऑपरेशनों से स्पष्ट है कि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार का रुख अब और सख्त होता जा रहा है।