Screenshot 577

Panipat : नवजात बच्ची को मंदिर में छोड़ने वाली महिला का मिला CCTV फुटेज

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में पानीपत के मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर में एक नवजात बच्ची लावारिस हालात में पड़ी हुई मिली थी। मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने कंजक की लाल चुनरी में मिली दो दिन की नवजात बच्ची के अभिभावकों की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है। जिसमें एक महिला ई-रिक्शा में बैठकर आती है और बच्ची को चुनरी मे छुपा कर मंदिर की और लेकर जाती है। लेकिन यह महिला कौन है इसकी अभी तक पुलिस पहचान नहीं कर पाई है।

सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि एक लाल रंग की रिक्शा है, जिसके सामने एक महिला ब्लू सूट में नजर आ रही है और रिक्शा वाले से कुछ बातचीत कर रही है। और यही महिला चुन्नी में नवजात को लेकर मंदिर में गई है। इसके बाद रिक्शा के पास से महिला चली जाती है और रिक्शा वाला दूसरी तरफ जाकर खड़ा हो जाता है। जिसमे नम्बर क्लियर नही दिख पाता और पुलिस इसी नम्बर को स्पष्ट तौर पर देखना चाहती है। पुलिस अब रिक्शा का नम्बर सर्च कर रही है ताकि बच्ची को छोड़कर जाने वालों के बारे में कुछ पता चल पाए।

बच्ची पुरी तरह से स्वस्थ

वहीं डॉक्टरों की माने तो बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और दूध पी रही है। बच्ची का वजन 2 किलो 100 ग्राम है। अगर 15 दिन तक बच्ची के अभिभावक नहीं मिलते तो पुलिस बच्ची को सीडब्लूसी के हवाले कर देगी। जिसके बाद सीडब्लूसी  बच्ची का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवाएंगें।

पुलिस जुटी महिला की तलाश में

माडल टाउन थाना की एसएचओ रेखा ने बताया कि एकसीसीटीवी पुलिस के हाथ लगी है। जिसमें एक महिला ई-रिक्शा से उतरती है और कुछ देर बाद रिक्शा के पास खड़ी होती है और बच्ची को अपनी चुन्नी से ढ़क कर मंदीर के तरफ जाती चली जाती है। पुलिस इस महिला की तलाश में जुटी है।