Kurukshetra : अवैध असला रखने का आरोपी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा व 4 जिन्दा रौंद बरामद

कुरुक्षेत्र हरियाणा

कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने अवैध असला रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने अवैध असला रखने के आरोपी में बीरबल उर्फ़ वीर सिंह पुत्र ऋषि पाल वासी मटरवाखेडी थाना पुण्डरी जिला कैथल को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 2 देसी कट्टे व 4 जिन्दा रौंद बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 अक्तूबर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के मुख्य सिपाही राम कुमार, दलबीर सिंह, महेश कुमार, वीरेंद्र विक्रम व गाडी चालक मुख्य सिपाही दविंद्र सिंह अपराध की तलाश में थाना झांसा एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक नौजवान लडका जिसका नाम बीरबल उर्फ वीर सिंह पुत्र ऋषीपाल वासी मटरवाखेडी थाना पुन्डरी जिला कैथल जो काफी चोरी व छीनाछपटी की वारदातों को अन्जाम दे चुका है और अपने पास असला भी रखता है।

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक में था आरोपी

बीरबल उर्फ वीर सिंह आज भी किसी बडी वारदात को अन्जाम देने की फिराक में है और शाहबाद से चोरी की मोटरसाईकिल पर अजराना कलां होते हुए सलपानी चौंक पर आयेगा। अगर सलपानी चौंक पर नाकाबन्दी की जाए तो आरोपी अवैध असला व चोरी की मोटरसाईकिल सहित काबू आ सकता है। जिस पर पुलिस टीम ने सलपानी चौंक पर नाकाबन्दी करके निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को एक नौजवान लडका मोटरसाईकिल पर गांव अजराना की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया।

जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछने पर अपना नामपता वीर सिंह उर्फ़ बीरबल पुत्र ऋषि पाल वासी मटरवाखेडी थाना पुण्डरी जिला कैथल बताया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से 2 देसी कट्टे व 4 जिन्दा रौंद बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना झांसा में असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाकर अपराध अन्वेषण शाखा-1 के पीएसआई प्रमोद कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीरबल उर्फ वीर सिंह को अदालत में पेश किया गया।