blackmailing

Panipat में CA संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पत्नी ने महिला वकील पर लगाया blackmailing और 1 crore की वसूली का आरोप

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत के उपमंडल इसराना में दो बच्चों के पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। उसकी पत्नी ने पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति को एक पड़ोसी महिला वकील ब्लैकमेल कर रही थी और वह उसकी वसूली से परेशान थे। इतना ही नहीं, महिला वकील ने दुष्कर्म की शिकायत देकर समझौते के नाम पर 1 करोड़ रुपए की मांग की थी। इससे परेशान होकर उसके पति लापता हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बिजावा निवासी सीए विकास कुमार की पत्नी ज्योति ने बताया कि वह गांव बिजावा की निवासी है। उसके पति विकास कुमार पेशे से सीए हैं और उनका गोहाना मोड़ पर कार्यालय है। उसका कहना है कि उनके घर के सामने एक महिला रहती है, जो कि पेशे से वकील है। पड़ोसी होने के नाते उसके पति विकास और महिला आपस में बातचीत करते व घूमते भी थे। जिसका सारा खर्चा पति करता था। दो साल तक सब ठीक-ठाक रहने के बाद महिला वकील के मन में लालच आ गया और वह उसके पति से पैसे उधार लेने लगी।

आत्महत्या और दुष्कर्म के नाम पर करने लगी ब्लैकमेल

सीए विकास कुमार की पत्नी ज्योति का आरोप है कि महिला एग्जाम देने तक के लिए भी उसके पति को ही साथ ले जाती थी। जिसके बाद से महिला वकील ने उसके सीए पति को ब्लैकमेल करना शुरू किया। वह कभी आत्महत्या तो कभी दुष्कर्म केस में फंसवाने की धमकी देकर पैसे हड़पने लगी। धमकियां देकर ही वह उसके पति को जबरदस्ती अपने साथ घूमने-फिराने और होटल में ले जाती थी। उसका कहना है कि 22 अगस्त को उसके पति ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी।

दुष्कर्म की शिकायत देकर फोन और 60 हजार लेकर किया था समझौता

आरोप है कि इसके बाद महिला वकील ने उसके पति विकास पर मुझे तलाक देने का दबाब भी बनाया था। महिला वकील का कहना था कि या तो उसका पति उससे शादी करें, नहीं तो वह उस पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा देगी। इतना ही नहीं, महिला वकी ने 14 अक्तूबर को उसके सीए पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत भी दी थी, ताकि वह उस पर और दबाव बना सकें। इसके बाद उसने 15 अक्तूबर को नया फोन और 60 हजार रुपये लेकर अपनी शिकायत वापस ले ली थी। साथ ही समझौते के नाम पर एक करोड़ रुपये की मांग भी की थी।

आरोप 20 अक्तूबर को सीए को साथ ले गई थी महिला वकील

सीए विकास कुमार की पत्नी ज्योति ने पुलिस ने कार्रवाई की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके दो बच्चे हैं। महिला वकील लगातार उसके पति को मानसिक प्रताड़ित कर ऑनलाइन व कैश दोनों तरीकों से पैसे वसूल चुकी है। आरोप है कि 20 अक्तूबर को महिला वकील उसके सीए पति पर दबाव बनाकर अपने साथ ले गई। इसके बाद से वह लापता था। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।