2022 9image 14 54 390504158attack2

Bhiwani : पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या, तेजधार हथियार और लाठी-डंडों से किया वार

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

भिवानी के सिवानी उप मंडल के गांव गरवा में चुनावी रंजिश में बीती रात पूर्व सरपंच के बेटे की तेजधार हथियार और लाठी-डंडों से वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। परिवार वालों ने उसकी जान बचाने का प्रयास किया, इलाज के लिए हिसार अस्पताल में लेकर चले तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर रविवार को हिसार में शव का पोस्टमॉर्टम कराया।

मिली जानकारी के अनुसार रात को 28 वर्षीय विक्रम अपनी कार में खेत में पानी लगाने के लिए गया था। रात करीब 12:00 बजे परिवार वालों को सूचना मिली कि रास्ते में विक्रम की गाड़ी खड़ी है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा विक्रम गंभीर रूप से घायल था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि साल 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। लड़ाई झगड़े के मुकदमे में भाई विक्रम गवाह था। 26 अक्टूबर को कोर्ट में तारीख थी। उसी रंजिश के चलते विकास, प्रवीण, कृष्णा, सुमित, अक्षय और तीन-चार अन्य लोगों ने हमला किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

हमला करने से पहले पूरी तरह से की गई रेकी

Whatsapp Channel Join

विक्रम शादीशुदा था और वह 3 बेटियों का पिता था। उसके पिता गांव में सरपंच रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने श् का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि विक्रम पर हमला करने से पहले पूरी तरह से रेकी की गई है। इसके बाद मौका लगते ही विक्रम पर जानलेवा हमला किया गया है।