CHEDCHAD200320171490016619 wallpaper

Panipat : बीच बाजार युवक ने की गर्भवती महिला से गाली-गलौज के बाद मारपीट, सास के साथ जा रही थी अस्पताल

पानीपत हरियाणा

हरियाणा के पानीपत शहर में बीच बाजार में एक गर्भवती महिला से गाली-गलौज के बाद मारपीट की गई। महिला ने जब अपने पति को मौके पर बुलाया तो आरोपी ने उसके साथ भी गाली-गलौज और हाथापाई की। दरअसल, आरोपी व्यक्ति का फूफेरा भाई है। जिससे पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में अजय ने बताया कि वह ग्रीन पार्क, तहसील कैंप का रहने वाला है। रविवार को उसकी पत्नी लवली और सास घर से सलारगज गेट स्थित एक निजी अस्पताल जा रही थीं। रास्ते में दविंद्र उर्फ विक्की बाइक पर आया और उसकी पत्नी की स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके बाद वह गाली-गलौज करने लगा। तभी उसकी पत्नी ने फोन कर उसे मौके पर बुला लिया। जहां दविंद्र ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। अजय ने बताया कि आरोपी दविंद्र रिश्ते में उसकी बुआ का बेटा है। जिसके साथ उनका पुराना जमीनी विवाद चल रहा है।

पहले भी कर चुका पत्नी के पेट पर वार

Whatsapp Channel Join

आरोपी ने रविवार को उसकी 8 माह की गर्भवती पत्नी के पेट पर भी वार किया। इसके बाद दविंद्र ने अपनी पत्नी को भी वहां बुला लिया। जिन्होंने उनके साथ गाली-गलौज की। अजय कहा कहना है कि आरोपी पहले भी उनके साथ गाली-गलौज करता है और आता-जाता रास्ते में अश्लील इशारे करता है।