हरियाणा में करनाल के मेरठ रोड फ्लाईओवर पर एक कैंटर चालक ने बाइक सवार दो युवको को कुचल दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे नाबालिग की हालत अभी गंभीर बनी हुई। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक कैंटर से सभी दस्तावेज निकाल कर गाड़ी को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रदीप वासी नगला फार्म मंगलवार शाम को दशहरा देखने के लिए गया था। वहां उसे उसका उचानी निवासी 15 वर्षीय दोस्त मिल गया। मेला देखने के बाद प्रदीप अमित को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। जब वह मेरठ रोड फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें कुचल दिया। इस दौरान अमित पीछे बैठा था वह दूसरी साइड गिर गया। जबकि प्रदीप कैंटर के नीचे आ गया। जिससे कैंटर ने उसे कुचल दिया और प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता की भी हो चुकी है मौत
जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई ने बताया कि 10 साल पहले बिमारी के चलते उनके पिता की मौत हो चुकी है। अब हम परिवार में दो भाई ही कमाने वाले थे। जबकि हमार छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। प्रदीप पीवीसी का काम करके परिवार के पालन पोषण में मदद कर रहा था। हर रोज वह नए बने मकानों में पीवीसी का काम करके अच्छी कमाई कर रहा था। लेकिन इस हादसे से पूरे परिवार में मातम पसर गया।
चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे सिटी थाना से जांच अधिकारी जांच विजय ने बताया कि पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। दूसरे युवक की भी हालत अभी गंभीर है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।