370564 murder

Bahadurgarh : युवक के सिर में हथौड़ा मारकर की हत्या

झज्जर हरियाणा

हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में स्थित सांखौल गांव में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके साथ ही कमरे पर रहने वाले हेल्पर ने की। आरोपी ने उसके सिर पर हथौड़े से कई वार किए। जिसकी उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बिहार के जिला बांका निवासी अमरजीत (32) काफी समय से बहादुरगढ़ में बिजली की फिटिंग का काम करता था। अमरजीत अपनी पत्नी के साथ गांव सांखौल में रहता था। करीब डेढ़ माह पहले वह बिहार के बांका जिला निवासी दीपक को बतौर हेल्पर अपने पास लेकर आया था। दोनों साथ मिलकर काम कर रहे थे और दीपक उसके साथ ही रहता था।

कमरा खाली करने को बोला था

Whatsapp Channel Join

एक दिन पहले अमरजीत ने आरोपी दीपक को अपना कोई दूसरा कमरा देख कर वहां रहने के लिए बोला था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मामूली तकरार हुई। बुधवार को दीपक ने अमरजीत के सिर पर हथौड़े से कई वार कर दिए। उस वक्त अमरजीत की पत्नी बबीता बर्तन साफ कर रही थी। बबीता ने काफी आवाजें लगाई, लेकिन अमरजीत की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर जब वह कमरे में पहुंची तो अमरजीत खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

निजी अस्पताल में तोड़ा दम

बबीता ने बाहर की तरफ देखा तो आरोपी दीपक दीवार कूदकर भागता नजर आया। बबीता अन्य लोगों की मदद से तुरंत अमरजीत को सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। बाद में उसे बहादुरगढ़ के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और फिर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

सेक्टर-6 थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा।