हरियाणा के यमुनानगर जिले में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा की अगुवाई में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक में 18 शिकायतों को सुनाई गई। जिनमें से 5 को अगली बैठक के लिए पेंडिग रखा गया। इस दौरान आईटीबीपी का जवान भी फरियादी बनकर पहुंचा। प्रदेश में समय-समय पर कष्ट निवारण समिति की बैठकें होती है ताकि मंत्रियों के सामने फरियादी अपनी बात रख सकें। और उनका तुरंत समाधान हो सके। इसी कड़ी में यमुनानगर में भी जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक में 18 शिकायतें रखी गई जिनमें से 13 का मौके पर ही निपटान किया गया।
बैठक में नगर निगम, बिजली, परिवहन से जुड़ी कई शिकायतें आई थी। लेकिन बैठक में आईटीबीपी का जवान भी फरियादी बनकर पहुंचा। वर्दी डाले अनिल कुमार पड़ोसी के बाथरूम के गड्डे को लेकर मंत्री कमलेश ढांडा के सामने अपनी शिकायत रखी। उन्होंने कहा कि मैं कई बार शिकायत कर चुके हूं लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढाडा ने कहा कि हमने सभी की शिकायतों को सुना है। इनमें से आईटीबीपी के जवान ने भी अपनी शिकायत रखी है जिसका जल्द समाधान किया जाएगा। कमलेश ढांडा ने मिड डे मिल वर्कर की हड़ताल के ऐलान पर कहा कि लोकतत्रं में सभी को प्रदर्शन करने का हक है।
कौन-कौन रहा मौजूद
बैठक में बिजली विभाग, नगर निगम, परिवहन विभाग से जुडी कई विभागों के अधिकारियों को लेकर फरियादियों ने अपनी बात रखी। इस दौरान डीसी मनोज कुमार, एसपी गंगाराम पूनिया समेत तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे,