हरियाणा के जिला पानीपत में बीए द्वितीय वर्ष का एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। छात्र अपनी पढ़ाई के साथ एक कंपनी में नौकरी भी कर रहा है। वह दो बहनों का भाई और मां-बाप का इकलौता बेटा है। जब युवक को कंपनी से सैलरी मिली तो उसने घर पर नहीं दी। जिस बारे में पिता ने छात्र से पूछा तो उसने गुम होने की बात कही।
इसके बाद से छात्र घर से कहीं चला गया। परिजनों ने उसकी हर हर जगहों तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देसराज कॉलोनी निवासी राजेश राठी ने तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह देसराज कॉलोनी में रहते हैं। उसके तीन बच्चे हैं। जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है। उसका बेटा अंकित बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने के साथ एक कंपनी में जॉब भी कर रहा है। बेटा काफी मेहनती है। राजेश राठी ने बताया कि बेटे को कंपनी से 24 अक्तूबर को 15 हजार रुपये सैलरी मिली थी, लेकिन उसने अपनी सैलरी घर नहीं दी। जब उसने अंकित से सैलरी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि रुपये गुम हो गए हैं।
इसके बाद अंकित राजनगर में रह रही अपनी बुआ के घर पर चला गया। फिर कुछ देर बाद उन्हें जानकारी मिली कि अंकित अपनी बुआ नरेश देवी के घर पर अपनी बाइक खड़ी करके अपने बैग वहीं रखकर कहीं चला गया। बेटा मोबाइल भी बैग में भी छोड़कर गया है। इसके बाद परिजनों ने देर रात तक अंकित की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ नहीं पता चला। राजेश राठी का कहना है कि उनके बेटे के पास कंपनी का मोबाइल भी था, जिसमें दो सिम कार्ड डले हुए थे। अब दोनों नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं। परिजनों ने पुलिस से अंकित की तलाश करने की गुहार लगाई है।