19 साल की उम्र में दुनिया का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर योगेश कादियान इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के बाद सुर्खियों में आ गया है। किसान परिवार में जन्मा योगेश कादियान हरियाणा में झज्जर जिले के गांव बेरी का रहने वाला है। जिसके पिता सुधीर खेतीबाड़ी करते है, उसका एक बड़ा भाई भी है। योगेश ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। उसने एक दूधिए पर गोली चला दी। जिसके बाद उस पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ। तब से वह रोहतक के गांव रिटोली निवासी गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के टच में आ गया। फिर यहीं से क्राइम की कभी न लौटने वाली दुनिया में उसकी एंट्री हो गई।
हिमांशु भाऊ दिल्ली के दाऊद के नाम से मशहूर गैंगस्टर नीरज बवाना का राइटहैंड है और नीरज बवाना पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर बंबीहा सिंडिकेट का मेंबर है। इंटरपोल का जारी किया योगेश कादियान का रेड कॉर्नर नोटिस। इंटरपोल का कहना है कि उस पर हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और प्रतिबंधित हथियार रखने के लिए आर्म्स एक्ट के तहत आरोप हैं। उसकी पहचान शेयर करते हुए बताया गया है कि उसकी उम्र महज 19 साल है और बाएं हाथ पर तिल है।
आधुनिक हथियार चलाने में माहिर
रेड कॉर्नर नोटिस के बाद योगेश की तलाश भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई मुल्कों में हैं। हालांकि योगेश को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को पता चला कि वह अपने आका गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के साथ यूएसए में छुपा हुआ है। योगेश के बारे में कहा जाता है कि वो आधुनिक हथियार चलाने में माहिर है। उसके खिलाफ कई केस दर्ज है।
पुलिस की नजरों से बचता रहा
योगेश कादियान उर्फ बॉबी अपने आका हिमांशु भाऊ के इशारे में छुटपुट वारदातें तो करता रहा, लेकिन पुलिस की नजरों से बचता रहा। 30 सितंबर 2022 को योगेश उर्फ बॉबी का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब उसने रोहतक में अपने साथियों के साथ मिलकर भिवानी रोड पर बाइक सवार दूधिये प्रवीण उर्फ भिंडा को गोली मार दी। भिंडा अपने गांव बलल्ब से दूध लेकर शहर में बेचने आ रहा था। रोहतक पुलिस के मुताबिक मामले में धारा 307, 34 आर्म्स एक्ट के तहत थाना बहु अकबरपुर में केस दर्ज किया।
योगेश के खिलाफ वारंट जारी किया हुआ है
रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि इस केस की जांच में सामने आया कि योगेश कादियान उर्फ बॉबी पुत्र सुधीर निवासी बेरी, झज्जर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी योगेश वारदात के बाद से फरार चल रहा है। रोहतक कोर्ट द्वारा आरोपी योगेश के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है। जांच में सामने आया कि आरोपी योगेश देश छोड़कर फरार हो गया।
जेल में छोटा राजन को मारने की ली थी सुपारी
रोहतक पुलिस द्वारा सीबीआई के साथ संपर्क कर इंटरपोल से योगेश का रेड नोटिस जारी कराया गया है। हरियाणा-दिल्ली एनसीआर का कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना। जिसे दिल्ली के दाऊद के नाम से भी जानते हैं। इसने जेल में छोटा राजन को मारने की सुपारी ले ली थी। हालांकि समय रहते राजन को जेल से शिफ्ट कर दिया गया।
फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भागकर अमेरिका पहुंचा योगेश
इंटरपोल की तरफ से जारी किए जाने वाले रेड कॉर्नर नोटिस को रेड नोटिस भी कहा जाता है। कोई अपराधी पुलिस और जांच एजेंसियों से बचकर किसी दूसरे देश में भाग जाता है तो उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दुनियाभर की पुलिस को सचेत करने के लिए यह नोटिस जारी होता है। अहम बात यह है कि केवल सदस्य देश ही इंटरपोल को किसी वांटेड अपराधी के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने को कह सकते हैं। योगेश कादियान फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भागकर अमेरिका पहुंचा। जहां वह हिमांशु भाऊ के साथ ही बैठा हुआ है।