rohtak cm program

Rohtak में CM के कार्यक्रम को लेकर Naveen Jaihind और Loveleen Tuteja फिर नजरबंद, पुलिस ने घरों पर पहरा लगाकर संभाला मोर्चा

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

हरियाणा के जिला रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री सोमवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सांसद नायब सिंह सैनी के पदभार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रोहतक पहुंचेंगे। जिसको लेकर पुलिस सुबह से ही मोर्चा संभाले हुए है।

मुख्यमंत्री का विरोध न हो, इसके चलते कुछ नेताओं को नजरबंद किया गया है। सुबह से ही भारी पुलिस बल जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद और आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव लवलीन टुटेजा लवली के घर पहुंची। पुलिस ने दोनों को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया है। दोनों के बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है। बता दें कि गत दिनों रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव लवलीन टुटेजा सवाल पूछने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने लवलीन टुटेजा को जबरन बाहर निकाल दिया था। जिसका काफी विरोध भी हुआ था। लवलीन टुटेजा ने जनता के सवाल पूछने का आह्वान किया था।

दोनों को पुलिस पहले भी कर चुकी है नजरबंद

Whatsapp Channel Join

पुलिस सेक्टर-6 स्थित बाग में भी पहुंच गई है और नवीन जयहिंद के यहां घेराबंदी की गई है। हालांकि सीएम ही नहीं, इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान भी पुलिस नवीन जयहिंद के यहां पहुंच गई थी। फिलहाल नवीन जयहिंद एसवाईएल के मुद्दे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही नहीं, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से भी सवाल पूछ चुके हैं। इसी के चलते पुलिस बाग में पहुंची, ताकि नवीन जयहिंद को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने से रोका जा सके।

वहीं इससे पहले रोहतक में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते लवलीन टुटेजा को नजरबंद किया गया था। लवलीन टुटेजा का कहना है कि वह तो सुबह से घर में ही थे, लेकिन काफी पुलिस वाले अचानक उनके घर के बाहर आकर पहरा देने लगे और नजरबंद कर दिया।