download 79

Panipat : दुकानदार से ग्राहक बनकर की लूट, कैश सहित सामान लेकर हुए फरार

पानीपत हरियाणा

पानीपत शहर में कुटानी रोड स्थित जांगड़ा मार्किट में कपड़े की एक दुकान पर ग्राहक बनकर आए दो बदमाश लूटपाट कर फरार होने का मामला सामने आया है। जिसमें बदमाशों ने दुकानदार को उस वक्त दबोचा, जब वह रैक से शर्ट लेने के लिए मुड़ा था। बदमाश कैश, सामान समेत उसका पर्स लूट ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार पानीपत में किला थाना पुलिस को दी शिकायत में कमल सलूजा ने बताया कि वह दलबीर नगर, कुटानी रोड का रहने वाला है। उसकी कुटानी रोड के नजदीक जांगड़ा मार्किट में रेडिमेट कपड़ों की दुकान है। 29 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे 2 युवक बाइक पर सवार होकर उसकी दुकान पर आए। उन्होंने बाइक को दुकान के सामने गली में खड़ा किया।

गल्ले से कैश और पर्स उठा लिया

Whatsapp Channel Join

जिसके बाद दोनों उसकी दुकान में आए। जहां उन्होंने पेंट-शर्ट, टी-शर्ट, पायजामा व परफ्यूम आदि खरीदा। इसके बाद फिर से शर्ट मांगी। वह शर्ट देने लगा तो उन्होंने पीछे से उसे दबोच लिया। उसके हाथ से सभी सामान और गल्ले से 5 हजार रुपए कैश समेत उसका पर्स उठा लिया। इसके बाद वे वहां से भाग गए।