पानीपत के रिफाइनरी के मेटीरियल स्टॉक मैनेजर के सुसाइड मामले में 6 पेज का सुसाइड नोट सामने आया है। पुलिस और परिजनों के बीच खूब खींचतान के बाद पानीपत के नागरिक अस्पताल में पुलिस ने परिजनों को सुसाइड नोट दिया। मृतक सुशील ने सुसाइड नोट में रिफाइनरी के डीजीएम समेत 11 लोगों के नाम लिखकर अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। साथ ही सुसाइड नोट में मृतक सुशील के बिंदिया नाम की महिला के साथ लिव इन रिलेशन का भी खुलासा हुआ है।
सुशील ने 6 पेज के सुसाइड नोट में किसी सीडी का भी जिक्र किया है जिसका डर दिखाकर उसको ब्लैकमेल किया जा रहा था। मृतक सुशील ने सुसाइड नोट में डीजीएम कल्याण उपाध्याय पर आरोप लगाते हुए लिखा कि उन्होंने ऐसा माहौल बनाया कि वह घुट घुट के जीने को मजबूर हो गया था। सुशील ने सुसाइड नोट में महिपाल,अमन,केला,बिंदिया आईडी रंगा और पंकज पर सीडी का डर दिखाकर 50 लाख ठगने का भी आरोप लगाया। मृतक मैनेजर सुशील कुमार ने सुसाइड नोट में उन लोगों के नाम भी लिखा जिससे उनको पैसे लेने थे और यह रकम करोडो रुपए की थी।
सुशील का बिंदिया नाम की महिला के साथ चल रहा था अफेयर
सुशील सुसाइड नोट में लिखा कि उसने बिंदिया की एमबीए भी साढे चार लाख रुपए खर्च करके कार्रवाई साथ ही बिंदिया के भाई पर भी लाखों रुपए ठगने के आरोप लगाए। सुशील ने भावुक होते हुए सुसाइड नोट में लिखा कि बिंदिया तू तो मेरी थी तू भी धोखा दे गई,तू कैसे बदल गई, I Love you बिंदिया। मैनेजर सुशील कुमार ने सुसाइड नोट में बिंदिया के परिवार के कई लोगों पर लाखों रुपए ठगने का आरोप लगाया जिसमें बिंदिया के पिता पति भाई कई लोगों के नाम शामिल है।
सुशील कुमार ने सुसाइड नोट में किसी शादी में लाखों रुपए खर्च करवाने और सोने के जेवरात देने की बात भी लिखी साथ ही सुशील कुमार ने सुसाइड नोट में लिखा हुआ है की बिंदिया धोखे से गर्भवती हुई जो पहले कई बार अपना गर्भ गिरा चुकी थी सुशील कुमार ने लिखा की बिंदिया और पंकज का जो बड़ा बेटा है वह मेरा ही है।
मृतक के भाई का आरोप पुलिस कर रही ढीली कार्रवाई
मृतक सुशील कुमार के भाई सुभाष ने मीडिया से बताया कि पुलिस ढीली कार्रवाई कर रही है पिछले 24 घंटे से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है ना ही किसी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट के माध्यम से ही उन्हें बिंदिया के साथ संबंधों की जानकारी मिली है इससे पहले किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया की 24 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी ना उनको फिर की कॉपी मिली है और सुसाइड नोट भी मीडिया के दबाव के चलते उन्हें मिल पाया है मृतक सुशील कुमार के भाई ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
सुसाइड नोट में डीजीएम समेत 11 लोगों के नाम
वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया मृतक सुशील कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में सुशील कुमार ने सुसाइड नोट में 10 से 12 लोगों पर आरोप लगाए हैं जिसमें कुछ लोग जिस महिला के साथ सुशील संबंध थे उनके परिवार के लोग हैं तो कई रिफाइनरी के कर्मचारी शामिल हैं एसएचओ जगजीत ने बताया की आरोपियों के खिलाफ जो भी सबूत मिलेंगे उसके हिसाब से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।