Panipat में राजस्थानी परिवार(Rajasthani family) ने विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment Day) के अवसर पर पर्यावरण के प्रति हमारी संवेदनशीलता को प्रकट करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हमने सैक्टर 29 में पौधे लगाकर इस अभियान की शुरूआत की, जो हमारे प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण और स्मृद्धि की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।
इस अवसर पर नगर-निगम पानीपत पूर्व मेयर अवनीत कौर(Former Mayor Avneet Kaur), एक्सईएन गोपाल कलावत(XEN Gopal Kalawat), पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थानी परिवार ने बहुत ही नेक कार्य का बेड़ा उठाया है, जो कि पूरे पानीपत के लिए उदाहरण बन सकता हैा। विनोद खंडेलवाल चेयरमैन हरियाणा चेम्बर ऑफ कामर्स, बलदेव खुराना, राजेंद्र खुराना ने कहा कि आज सभी इस बात का संकल्प लें, कि जो पौधा हम लगा रहे है, उनकी देखभाल पूरे 2 वर्षों तक हम स्वयं करें।

वहीं प्रादेशिक माहेश्वरी सभा कोषाध्यक्ष सुरेश काबरा, पूर्व प्रधान माहेश्वरी सभा राकेश मूंदड़ा ने कहा कि एक पौधे की कीमत का कोरोना काल में पता चला कि पौधे से ही जीवन बचाया जा सकता हैं। डॉक्टर राजरमन एवं हेमा राजरमन ने बताया कि पौधारोपण से हम वायु, जल और मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाते है और आने वाली पीढियों के लिए स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण का निर्माण करते हैं।

पौधरोपण एक महत्वपूर्ण कदम
वहीं पी.डी. चौधरी, मुकेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतिबद्धता में शामिल होने और अपने निकटतम पर्यावरण में पौधरोपण और संरक्षण के लिए अपना योगदान देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। पौधरोपण एक महत्वपूर्ण कदम है, जो हमें अपने प्रकृति को निरंतर सुधार करने के लिए प्रेरित करता हैं। इसके माध्यम से हम सभी आप सबको पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर वेणुगोपाल सोनी, विजय सैनी, पवन कोठारी, प्रवीण दुआ, पारीक, निखिल, सौरव खुराना, ब्रिजेश भूतड़ा, बजरंग सिंह शेखावत, रेवत सिंह, सुमेर सिंह, तिलक सपरा, अमृत वर्मा, सरदार सिंह, सुभाष सैनी, लक्ष्मण सैनी, रामचंद्र, वेदप्रकाश छाबड़ा, विवेक तोमर, विरेंद्र मालपानी, सिद्धांत, संकेत मानसिंहका, प्रहलाद बहेडिया, प्रहलाद काबरा, धमेंद्र, प्रशांत साबू आदि शामिल रहे।
