हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की एकता के सूत्रधार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करवाकर उन्हें सच्ची श्रद्वांजलि दी है। सीएम ने आज सरदार वल्लभ भाई की जयंती के अवसर पर ट्राइडेंट हिल्स, पिंजौर में आयोजित रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाने के बाद भारी संख्या में उपस्थित बच्चों और युवाओं को संबोधित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन देशभर में किया जाता है। जिसमें लाखों-करोड़ों बच्चे, महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। देश की एकता व अखंडता का संदेश देते हैं। उनका सौभाग्य है कि कई वर्षों से उन्हें हर वर्ष किसी न किसी स्थान पर इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिलता है।
स्वतंत्र भारत को एक करने में दिया योगदान
यह पहला अवसर है कि जब शिवालिक की तलहटी में बसे पंचकूला की इन वादियों में हर्षोउल्लास के वातावरण में मनोहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत के इतिहास में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे नवीन भारत के निर्माता थे और देश की आजादी के संघर्ष में उन्होंने जितना योगदान दिया, उससे ज्यादा योगदान उन्होंने स्वतंत्र भारत को एक करने में दिया।
रन फॉर यूनिटी मात्र एक दौड़ नहीं, नागरिक में एकता ओतप्रोत करती है
उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के समय देश छोटी-बड़ी रियासतों में बंटा हुआ था। निर्विवाद तरीके से सभी रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर संविधान के अंतर्गत कायम व्यवस्था में लाकर देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी मात्र एक दौड़ नहीं है, बल्कि यह देश के हर नागरिक में एकता व अखंडता की भावना से ओतप्रोत करती है। देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा करती है।

