हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मंगलवार को एक शख्स की तालाब में डूबने के कारण मौत हो गई। जिसकी काफी तलाश भी की गई, लेकिन पता नहीं चलने पर गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोर की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया। परिवार के मुताबिक नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव मोहनपुर निवासी 43 वर्षीय राजकुमार उर्फ बबलू मंगलवार को अपने गांव के जोहड़ में नहाने के लिए गया था। इस जोहड़ की गहराई करीब 20 फीट है और इसमें दलदल काफी ज्यादा हैं। इसी बीच नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। राजकुमार दो भाइयों में छोटा था, उसकी शादी नहीं हुई थी। वह गांव में ही खेतीबाड़ी करता था। जिस जोहड़ में राजकुमार डूबा उसकी गहराई करीब 20 फीट है। साथ ही जोहड़ में काफी ज्यादा दलदल भी है।
जोहड़ के पानी में नहाते देखा था
घटना के वक्त जोहड़ के पास ही काफी ग्रामीण ताश खेल रहे थे। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने राजकुमार को जोहड़ के पानी में नहाते हुए देखा था, लेकिन उसके बाद वह अचानक पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने पहले अपने स्तर पर जोहड़ में उसकी तलाश की।
गोताखोरों की मदद से पुलिस ने निकाला शव को बाहर
युवक के पता नहीं चलने पर पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी गोताखोर को लेकर गांव मोहनपुर पहुंचे। देर शाम तक गोताखोरों ने राजकुमार के शव को जोहड़ से बाहर निकाला। बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है।