pitai 1 e1592806668910

महेद्रगढ़ में झुग्गियों में रहने वाले युवक पर लोगों ने बरसाएं लाठी-ड़डे

महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के गांव सतनाली में तहसील के पास झुग्गियां बनाकर रह रहे राजस्थान के एक युवक के साथ कुछ लोगों ने झगड़ा किया। उनकी झुग्गियों पर पत्थर फेंके। बताया जा रहा है कि उस युवक ने एक महीने पहले ही शादी की थी, जिसकी रंजिश बताई जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर सतनाली पुलिस ने धारा 148, 149, 323, 341, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया।

गांव तालनपुर तहसील मेड़ता सिटी जिला नागौर हाल निवासी सतनाली नजदीक तहसील अनिल कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने 1 अक्टूबर 2023 को किरण पुत्री अबाराम राजस्थान से शादी की थी। इस रंजिश को रखते हुए गत शाम लगभग 4 बजे नरसी पुत्र गोगनराम गांव नदराकलां कलां, पप्पू पुत्र सिरदान, देशराज पुत्र सिरराम, प्रकाश पुत्र सिरराम, किशोर पुत्र सिरदानराम, अशोक पुत्र छोगाराम, संजय, विजय, राजेंद्र पुत्र नरसीराम वासियान गांव नालड़ा कलां जिला जोधपुर तसील बनाड़ अपने हाथों में लाठी-डंडा लेकर हमारी झुग्गियों के पास आए और झगड़ा किया।

जाते समय जान से मारने की धमकी दी

Whatsapp Channel Join

पत्थर फेंकने लगे, जिसमें उसकी दादी उगया देवी को भी चोट लगी। फिर वे सड़क पर खड़े हो ग,ए जिससे सड़क भी अवरुद्ध हो गई। जिससे सड़क पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। वे जाते समय बोल रहे थे कि आज तो छोड़ दिया आगे मौका मिलेगा तो जान से मार देंगे। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।