केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज करनाल के सेक्टर-4 स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अमित शाह करनाल में पहुंच चुके है और करनाल में महासम्मेलन में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा पुष्प देकर हरियाणा की माटी पर आगमन पर स्वागत किया गया।
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पांच नई योजनाओं की शुरुआत की। इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाले इस महासम्मेलन में करीब 40 से 50 हजार विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाया गया है। जिसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुर्सियों पर बैठने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने शहर में भीड़भाड़ व सुरक्षा को देखते हुए मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्ट भी किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय महासम्मेलन में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

महासम्मेलन में प्रदेश सरकार की अलग-अलग योजनाओं से जुड़े करीब 30 हजार लाभार्थी प्रदेश के कोने-कोने से हिस्सा लेने पहुचेंगे। इसके अलावा प्रदेशभर से हजारों लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर सहित गृह मंत्री अनिल विज, कई मंत्री, सांसद और विधायक भी शिरकत करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सम्मेलन के दौरान दो बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। इसमें बुढ़ापा पेंशन में 500 रुपये बढ़ोत्तरी की घोषणा के साथ राज्य के अंत्योदय परिवारों के लिए निशुल्क बस सेवा का ऐलान किया जा सकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सभी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आज करनाल में होने वाले अंत्योदय महासम्मेलन की तैयारियां कई दिनों से चल रही है। सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक विवेक कालिया व संयुक्त निदेशक साहेब सिंह गोदारा का कहना है कि हरियाणा दिवस और प्रदेश की भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर करनाल में हो रहे अंत्योदय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगें।
कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया है जर्मन हैंगर टेंट
केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर पहली बार कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर टेंट लगा गया है। पूरे कार्यक्रम स्थल को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया। यहां सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही कई एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई। महासम्मेलन में सरकार की स्कीमों का फायदा उठाने वाले लोगों को बसों के माध्यम से कार्यक्रम में स्थल तक लाया जा रहा है। सम्मेलन में प्रदेशभर से 1 हजार बसें पहुंचेंगी।
10 एसपी, 31 डीएसपी सहित 4 हजार पुलिसकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर नजर
केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर 10 एसपी, 31 डीएसपी सहित 4 हजार पुलिस कर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। इनमें 9 एसपी, 25 डीएसपी और 2500 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई व हेड कांस्टेबल अन्य जिलों से बुलाए गए हैं। करनाल से पुलिस कप्तान शशांक कुमार सावन सहित 6 डीएसपी ड्यूटी पर तैनात हैं। कुल मिलाकर इस सम्मेलन को लेकर 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, जो कार्यक्रम स्थल पर चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक पुलिस एडवाइजरी जारी
अमित शाह के आगमन पर करनाल पुलिस की ओर से वाहन चालकों और आमजन की सुविधा के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें मधुबन से आईटीआई चौंक तक दोनों साइड सर्विस लाइन बंद कर दिया गया है। पानीपत से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले व्हीकल मधुबन से आईटीआई चौंक तक जीटी रोड पुल के ऊपर से होकर जाएंगे। इसी प्रकार चंडीगढ़ की तरफ से पानीपत की तरफ जाने वाले व्हीकल आईटीआई चौक से मधुबन तक जीटी रोड पुल के ऊपर से होकर जाएंगे।
वहीं मूनक की तरफ से आने वाले व्हीकल हांसी चौक से होते हुए कैथल रोड से होकर पश्चिमी यमुना नहर बाइपास के रास्ते झिलमिल ढाबा से होकर चंडीगढ़ व पानीपत की तरफ जा सकते हैं। इसी प्रकार कैथल और काछवा की तरफ से आने वाले व्हीकल भी पश्चिमी यमुना नहर बाइपास का प्रयोग करके झिलमिल ढाबा से होकर चंडीगढ़ व पानीपत की तरफ जाएंगे।