हरियाणा के सिरसा में एंटी नारकोटिक्स सेल की हिरासत में एक आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नशे की ओवरडोज ली हुई थी, जिससे उसकी हालत खराब हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मृतक का आज मजिस्ट्रेट की देखरेख में डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की टीम गुरुवार को थाना सदर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया और तलाशी के दौरान इनके पास से 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान आकाश व गुरप्रीत निवासी गांव चक साहिबा व अजय निवासी हिसार के रूप में हुई। बताया जाता है कि हिरासत के दौरान ही नशे की ओवरडोज के कारण आकाश की तबीयत बिगड़ गई।
सूत्रों की मानें तो उसे उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत का असल कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। अभी इस मामले में पुलिस प्रवक्ता से लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बता रहा।
पहले भी हो चुकी है हिरासत में मौत
बता दें कि गत माह पहले भी एंटी नारकोटिस सेल सिरसा की हिरासत में एक आरोपी तस्कर की मौत हो गई थी। इस मामले में इंचार्ज दाता राम सहित 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कालांवाली थाने में हत्या का केस दर्ज हुआ था। एसपी ने 4 हत्यारोपी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन आरोपी इंचार्ज दाताराम का सिरसा से जींद तबादला हो गया। इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।