Screenshot 647

पानीपत में तेज रफ्तार कार की टैंकर टक्कर, कार सवार लड़की की मौत, लड़का घायल

पानीपत हरियाणा

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव कुराड़ के पास एक हादसा हो गया। जहां शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार और टैंकर की भिंडत हो गई। टक्कर लगते ही ग्रेंड विटारा कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, टक्कर लगते ही टैंकर भी नाले की दीवार के ऊपर हवा में जा लटका।

हादसे के बाद मौके पर जुटी राहगीरों की भीड़ ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से कार सवार युवक-युवती को किसी तरह बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। जबकि लड़का गंभीर रूप से घायल है, जिसके हाथ-पैर पर कई फ्रैक्चर हुए हैं। जिसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है।

छुप कर आए थे दोनों पानीपत

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के शामली जिला के कांधला के रहने वाला राहुल(20) पुत्र महिपाल अपनी दोस्त अन्नू उर्फ वंदना(18) के साथ काली ग्रैंड विटारा कार नंबर UP19Q9605 कार में सवार होकर बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर से निकल कर पानीपत पहुंचे थे। दोनों अपने परिजनों से छुपकर आए थे। हालांकि लड़की की बहन को इसके बारे में पता था।

जानकारी के मुताबिक यहां दोनों ने होटल में पार्टी की। रात भर पार्टी करने के बाद अल सुबह दोनों वापस शामली के लिए रवाना हो गए। रास्ते में सनौली में कुराड़ गांव के पास कार पीछे से एक केमिकल के टैंकर-ट्रैक्टर में जा टकराई। हादसे में अन्नू की मौत हो गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतका की बहन ने लगाए राहुल पर आरोप

वही मृतका वंदना की बहन अंजलि ने राहुल नाम के लड़के पर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि उनकी बहन को राहुल फोन करके बहला फुसलाकर लाया था और जिस प्रकार से यह हादसा हुआ है यह कोई हादसा नहीं है बल्कि साजिशन उनकी हत्या की गई है क्योंकि राहुल को इस हादसे में मामूली चोटे आई हैं जबकि उनकी बहन की मौत हो गई है अंजलि ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है