हरियाणा के यमुनानगर स्थित जगाधरी रेलवे बाजार कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय स्कूली छात्रा ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा स्कूल से आधी छुट्टी के बाद घर आ गई थी। जब उसने फंदा लगाया तो घर में कोई नहीं था। हालांकि छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रेलवे रोड कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय उदिता पुत्री अमित जगाधरी के हिंदू गर्ल्स स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा थी। जागघारी सिटी थाना जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कल 1:30 बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई थी कि उदिता नाम की लड़की ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। मृतका की बहन के बयान लिए तो उसने बताया कि कल 12:00 बजे स्कूल में इंटरवल (आधी छुट्टी) होने पर घर आई थी।
मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे मृतका के परिजन
जब वह 2:00 बजे छुट्टी के बाद घर आए तो उसने देखा कि बहन फांसी का फंदा लगाकर लटकी है। जिस समय यह घटना घटी उस समय घर पर कोई नहीं था। परिवार के लोग कहीं बाहर गए हुए थे। उसने शोर मचाया और आसपास के लोगों और घर वालों को इसके बारे में सूचना दी। तभी जगाधरी पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भेजा गया।
जहां आज उसके शव का डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी का कहना है कि धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। मृतक छात्रा के परिजन इस मामले में कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हैं।

