Congress Rajya Sabha MP Deependra Hooda

BJP-JJP गठबंधन सरकार की वादाखिलाफी पर गरजे Deepender Hooda, बोलें Amit Shah के घर हुआ दोनों में समझौता

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर समझौता हुआ, जिसमें एक तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल व दूसरी ओर दुष्यंत चौटाला थे। वर्ष 2019 में समर्थन घोषित करके गठबंधन की सरकार का जन्म हुआ था। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा के बीच समझौता होने के बाद हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत नौकरी की गारंटी दी गई, तो अभी तक लागू नहीं हुई है। प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है।

कांग्रेस नेता सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भाजपा-जजपा गठबंधन के बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने के दावे पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा का जब गठबंधन हुआ था, उस समय पेंशन बढ़ोतरी व युवाओं को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में आरक्षण देने के वादे को आधार बताया था। इसके बाद लोगों के साथ ठगी हुई है। दीपेंद्र हुड्‌डा ने दावा किया है कि 1 नवंबर 2024 को प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6 हजार रुपये प्रति माह बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी। यह बुजुर्गों का हक है। कांग्रेस पार्टी बुजुर्गों का हक दिलाकर रहेगी। उन्हें पेंशन के लिए परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा, जबकि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार केवल 3 हजार पेंशन पर ही अटक गई है।

अपने ही वादों से पीछे हट गई डबल इंजन की सरकार

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन के दौरान हुई मुलाकात में 5100 बुढ़ापा पेंशन देने को लेकर समझौता होने का दावा किया गया था। उस दौरान कांग्रेस ने कहा था कि वह दोनों मांगों को पूरा कर रही है और वह हमारे साथ आ जाएं। क्योंकि यह दोनों मुद्दे कांग्रेस के घोषणा पत्र में पहले से ही शामिल थे। लेकिन वह डबल इंजन की सरकार बनाने को राजी हो गए। आज डबल इंजन से सरकार को लूटने का काम किया जा रहा है। जनता से वायदाखिलाफी का काम किया है। प्रदेश के लोग उम्मीद की नजर से सरकार की ओर देख रहे हैं।

बुढ़ापा पेंशन में सरकारी की आखिरी बढ़ोतरी

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के बुजुर्गों को वर्ष 2019 से हर माह 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन दी जानी थी, लेकिन अब यह वर्ष 2024 में भी मिलना मुश्किल है। दीपेंद्र ने कहा कि 1 जनवरी से 3 हजार रुपये पेंशन देने की घोषणा की गई है, जो इस सरकार की आखिरी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। इसके बाद तो अगली एक नवंबर से कांग्रेस पार्टी प्रदेश के बुजुर्गों को 6 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन देने का काम करेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी। प्रदेश के बड़े बुजुर्गों के साथ जो वादाखिलाफी हुई है, जनता उसका बदला चुनाव में वोट की चोट से लेगी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही लोगों के हित में कार्य किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *