दिल्ली के बाद हरियाणा में भी प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है और हरियाणा की आबो हवा पूरी तरह से खराब हो चुकी है। रोहतक जिले का एयर क्यू 300 पार कर चुका है इसके बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आम लोगों का कहना है कि घर से निकलते वक्त आंखों में जलन होती है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सरकार को प्रदूषण को लेकर कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा ।
हरियाणा के कई जिलों में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है वहीं रोहतक जिले का एयर क्यू 300 पार हो गया है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोगों ने कहा कि पराली जलाने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है अब सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आँखों मे जलन हो रही है।
अच्छे दाम मिलें तो नहीं जलाएंगे पराली
उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। किसानों को पराली ना जलाने के लिए उनकी परीली खरीद लेनी चाहिए। अगर किसानों को पराली के अच्छे भाव मिलेंगे तो वह परली नहीं जलाएंगे और प्रदूषण भी नहीं फेलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलने के और भी कई कारण है फैक्ट्री से निकलता हुआ धुआं और वाहनों की बढ़ती तादाद के कारण हर साल प्रदूषण हो रहा है जिस पर सरकार को कंट्रोल लगाना चाहिए और अब लोगों को भी प्रदूषण को लेकर जागरूक होना पड़ेगा तभी सुख की सास ले सकते हैं ।