हरियाणा के अंबाला कैंट में रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके कंपनी के साथ 1.37 करोड़ की धोखाधड़ी कर ली। कर्मचारियों का फर्जीवाड़ा उजागर होने पर ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को शिकायत सौंपी है, जिसके आधार पर कैंट थाना पुलिस ने कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव समेत 4 कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
इंश्योरेंस कंपनी (अंबाला कैंट) ब्रांच मैनेजर ऋचा शर्मा ने अंबाला एसपी को शिकायत सौंपी है। मैनेजर ने आरोप लगाया कि कर्मचारी ईशान बख्शी ने सहकर्मी भूपेंद्र कुमार और हरिंद्र प्रजापति ने मिलीभगत करके फर्जी तरीके से कंपनी की पॉलिसी में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी ने कंपनी के साथ विश्वासघात किया है।
मैनेजर ऋचा ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि ईशान बख्शी और भूपिंद्र कुमार ने कंपनी के आरएस पुरा ब्रांच में नियुक्त कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव पवन शर्मा और नारायणगढ़ के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव चंद्रभान की आईडी पासवर्ड लेकर भी दुरुपयोग किया है। आईडी पासवर्ड से कई अन्य यूनिट लिंक्ड पॉलिसी में ऋचा शर्मा ने बताया कि ईशान बख्शी ब्रांच में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था।
गैरकानूनी तरीके से बैक डेटेड फंड स्विच कर रहे थे
कंपनी की जांच में पाया गया कि ईशान बख्शी खुद और अपनी पत्नी पूजा शर्मा के नाम पर जुड़ी यूनिट लिंक्ड जीवन बीमा पॉलिसी में लगातार गैरकानूनी तरीके से बैक डेटेड फंड स्विच कर रहे थे। 8 यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी की फंड वैल्यू को बढ़ाकर 23 लाख 95 हजार 989 रुपए कर ली। जिसमें से 3 लाख 70 हजार 766 रुपए भी निकाल लिए। गड़बड़ी मिलने पर कंपनी द्वारा जांच की गई।
धनराशि की फंड वैल्यू को अप्रत्याशित रूप से बढ़ा रहे थे
मैनेजर ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि ईशान बख्शी ने भूपेंद्र कुमार, कुमकुम और यमुनानगर ब्रांच के हरिंद्र प्रजापति से साथ मिलीभगत करके गैरकानूनी तरीके से अपने परिवार व अन्य जानकारों की पॉलिसी को बैंक डेटेड फंड स्विच करके निवेश की गई धनराशि की फंड वैल्यू को अप्रत्याशित रूप से बढ़ा रहे थे। भी बैंक डेटेड फंड स्विच का काम शुरू कर दिया था। पवन शर्मा की पोस्टिंग आरएस पुरा ब्रांच में थी।
मूल प्रति कर दी नष्ट
ब्रांच मैनेजर ने बताया कि किसी को वित्तीय धोखाधड़ी का शक न हो इसके लिए ईशान बख्शी और भूपिंद्र ने कस्टमर के फंड को स्विच रिक्वेस्ट फॉर्म में भी फर्जीवाड़ा किया और उसे सिस्टम में अपलोड कर दिया और मूल प्रति नष्ट कर दी। यही नहीं, ईशान बख्शी ने उसे भी अपने झांसे में फंसा लिया और उसकी जानकारी के बिना फर्जी साइन करके उसकी खुद की पॉलिसी में कई फंड स्विच करके गलत तरीके से महज 6 मई 2022 से 21 दिसंबर 2022 के दौरान पॉलिसी की फंड वैल्यू बढ़ा ली और लगभग 1.31 लाख रुपए कर ली। इसी तरह आरोपियों ने मिलीभगत करके 1.37 करोड का फ्रॉड कर लिया। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने आरोपी ईशान बख्शी, भूपिंद्र कुमार, कुमकुम वैष्णव, हरिंद्र प्रजापति के खिलाफ धारा 420,467,468,471 व 120-B के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।