834ce36d e80c 44a2 a08f 76cf16ed991f 1699103737797

Bhiwani : पुलिस ने पकड़ा 5000 का इनामी बदमाश, भिवानी-हिसार में दो हत्याएं कर शव फैंके नहर में

भिवानी हरियाणा

हरियाणा की भिवानी सीआईए-1 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक के बाद एक तीन दिन में दो लोगों की हत्या करने वाले 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद आरोपी ने दोनों शवों को नहर में फेंक दिया। पूरे मामले का खुलासा भिवानी डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश कुमार ने किया। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई बड़े और सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं।

जानकारी अनुसार डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात को गुजरानी गांव निवासी 35 वर्षीय नरेश का बडेसरा नहर में शव मिला। इस मामले की जांच के बाद खुलासा हुआ कि नरेश की हत्या गांव प्रेमनगर निवासी हरेंद्र ने की थी। डीएसपी ने बताया कि आरोपी हरेंद्र ने नरेश को 60 हजार रुपए उधार दिए थे। ये पैसे वापस न मिलने पर ही हरेंद्र ने नरेश को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतारा और उसके शव को नहर में फेंक दिया।

हरेंद्र ने वारदात की कबूल
डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि नरेश हत्या मामले में पूछताछ के दौरान हरेंद्र ने एक और हत्या की वारदात कबूल की है। उन्होंने बताया कि हरेंद्र ने नरेश की हत्या से ठीक तीन दिन पहले 18 अक्टूबर को हिसार के मोहला गांव निवासी कर्मबीर की भी हत्या कर उसके शव को नहर में फेंका था। उन्होंने बताया कि हरेंद्र पर लड़ाई झगड़े, चोरी, हत्या व हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। इस पर 5 हजार रुपए इनाम रखा गया था।

Whatsapp Channel Join