चंडीगढ़ के सेक्टर-46 में मोहाली के डीएसपी के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी सीसीटीवी वीडियो रिकार्ड हो गई। जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि 2 चोर साइकिल पर गली में घूम रहे हैं। वह ताला ठीक करने के लिए आवाज लगा रहे हैं। डीएसपी की पत्नी ने जब उन्हें अलमारी का ताला ठीक करने के लिए बुलाया तो उन्होंने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वह अलमारी में रखें 121.31 ग्राम के सोने के गहने उठाकर ले गए। घटना को अंजाम 2 नवंबर को दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि यह चोर शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे हैं। यह ताला ठीक करने की आड़ में किसी को भी निशाने पर ले सकते हैं। कुछ दिन पहले इन्हें सेक्टर-32 में भी देखा गया था। यह दोनों बड़े ही शातिर चोर हैं। नवनीत कुमार ने बताया कि जब यह चोर कमरे की अलमारी का ताला ठीक कर रहे थे। उस समय उनकी पत्नी भी उसी कमरे में बैठी थी। घर की नौकरानी भी साथ में ही बैठी थी, लेकिन इन चोरों ने बड़ी ही चालाकी से गहने चुराए हैं। उनकी पत्नी और नौकरानी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। दोनों चोरों के लिए चाय भी बनाई गई थी। लेकिन वह जल्दी में बिना चाय पिए ही निकल गए।
क्या उड़ाया अलमारी से
चोरों ने अलमारी के अंदर रखे सोने और चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया है। जिसमें 45.5 ग्राम सोने की चेन, 50 ग्राम सोने की चार चूड़ियां, 3.5 ग्राम कान की बालियां, 12.6 ग्राम सोने की चेन, 5.31 ग्राम सोने की दूसरी चैन, 1.620 ग्राम सोने का लॉकेट, 2.78 ग्राम सोने की अंगूठी, 18 कैरट का हीरा और 3.20 ग्राम हीरे की अंगूठी शामिल है।