हरियाणा के यमुनानगर जिले के रादौर नगर के गांव गांव एमटी करहेड़ा के समीप एक रेत से लदे ट्रक ने सड़क से गुजर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने मृतक युवक मांगेराम के शव को रादौर-जठलाना रोड के बीच रखकर जाम लगा दिया।
जाम की सूचना पाकर जठलाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला। ग्रामीणों की मांग थी की खनन का स्टॉक गांव से कही बाहर किया जाए सड़क के दोनों और साफ सफाई के अलावा मृतक परिवार की आर्थिक मदद की जाए। बाद में मौके पर पहुंचे डीएसपी गुरमेल सिंह के साथ ग्रामीणों की इन मांगों को लेकर बातचीत की, जिस पर डीएसपी ने ग्रामीणों को इन मांगों को लेकर प्रशासन से ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल की बात करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने करीब चार घंटे बाद जाम खोल दिया
