हरियाणा के झज्जर जिले के बादली निवासी एक व्यक्ति को षड्यंत्र के तहत घर से बुलाकर उसकी हत्या करने और शव को खुर्दबुर्द करने की नीयत से जलाने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्लिेरियो गाड़ी व एक पिकअप गाड़ी तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए है। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने नाबालिग को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया है। जबकि दो को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि 30 अक्तूबर 2023 की रात को मुकेश को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। उसका जला हुआ शव जंगल में मिला था। एक नवंबर 2023 को थाना बादली में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रबंधक बादली उपनिरीक्षक रमेश चंद की टीम ने तीनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। पकड़े गए दो बालिग आरोपियों केशीराम व मनोज को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
गोली मारकर की हत्या
आरोपियों ने पुलिस के समक्ष बताया कि मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसके शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए गांव पाहसौर की बणी में लेजाकर जला दिया था। मुकेश के अपहरण व हत्या की वारदात में प्रारंभिक जांच में पहला नाम मनोज का सामने आया था। मनोज अपने साथियों के साथ मृतक को उसके घर से बुलाकर ले गया था। जिसके बाद वारदात की परतें खुलती गई।