16 11 2019 peetar 19762523

Karnal : बेटे ने पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर मां-बाप को पीटा, दोस्त ने बहन के साथ जबरदस्ती की

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के करनाल जिले के सेक्टर-13 में बेटे ने अपनी पत्नी व साथी के साथ मिलकर मां-बाप व बहन के साथ मारपीट की। बहन ने भाई के साथी पर उसके साथ रेप का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के गुप्तांग में सूजन आ गई है। बताया जा रहा है कि रेप का प्रयास करने वाला युवक घरौंडा के निजी स्कूल के डायरेक्टर का बेटा है। मारपीट के बाद आरोपी अलमारी में रखे सोने के गहन व नकदी चुरा ले गए हैं। आरोपी बेटा प्रॉपर्टी को अपने नाम करवाना चाहता है।

इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवती ने कहा कि उसके 2 भाई हैं। जिनकी शादी हो चुकी है, जबकि वह अभी तक अविवाहित है। वह अपने बूढ़े मां बाप के साथ करनाल के सेक्टर 13 में ही रहती है, जबकि उसके दोनों भाई दिल्ली रहते हैं।

तीनों आरोपी ताला तोड़कर जबरन घर के अंदर घुसे

पीड़िता ने बताया है कि उसका भाई दीपक पांच नवंबर को करीब तीन बजे करनाल आया। उसके साथ उसकी पत्नी बरखा व एक दोस्त अंकित सेठी था। तीनों आरोपी ताला तोड़कर घर के अंदर जबरन घुसे। दीपक ने मां बाप को कहा कि इस मकान को उनके नाम कर दें, लेकिन पिता ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके पिता को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। उस वक्त वह अपनी मां के साथ दूसरे कमरे में थी।

लाठी-डंडों और नुकीली चींज से किया वार

इस पर वह दोनों दौड़कर बाहर आईं और बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने मां और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। भाई की पत्नी (भाभी) ने उसको बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। अंकित ने डंडे से उस पर वार किया। फिर डंडे के साथ भाभी ने भी मारपीट की। इतना ही नहीं भाई ने भी नुकीले हथियार से उस पर हमला किया। इसी दौरान भाभी ने उसके गले में डाली हुई सोने की चेन को छीन लिया। जिससे उसकी गर्दन में भी चोटें आईं।

पीड़िता को जबरदस्ती खींचकर ले गया भाई का दोस्त

पीड़िता ने शिकायत में अंकित पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि अंकित उसे जबरदस्ती खींचकर कमरे में ले गया। जहां वह उसके गुप्तांगों को जोर जोर से दबाने लगा। जबरदस्ती उसके कपड़े निकालने की कोशिश की। उसने किसी तरह से खुद को छुड़ाया और वह बाहर की तरफ भागी। जिसके बाद उसने बाहर आकर डायल 112 पर कॉल किया।

पुलिस के आने से पहले घर में की चोरी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस के आने से पहले की आरोपी घर की अलमारी से 35 से 40 हजार रुपए की नकदी, सोने के झुमके व दो सोने की अंगूठियां और पिता का मोबाइल फोन ले गए। पिता की जेब में भी चार-पांच हजार रुपए पड़े हुए थे वह भी छीनकर ले गए।

पीड़िता ने बताया है कि मारपीट के कारण उसकी हालत खराब हो चुकी थी। उसने अपना मेडिकल करवाया। जिसमें लेडी डॉक्टर ने उसे बताया कि उसके गुप्तांग में सूजन आई हुई है। मामले की शिकायत पुलिस को दी है।