RAPE 4

पंजाब के मोहाली में कुरुक्षेत्र की महिला के साथ पार्टनशिप का झांसा देकर किया दुष्कर्म

कुरुक्षेत्र हरियाणा

पंजाब के मोहाली स्थित कस्बा ढकोली में हरियाणा के कुरुक्षेत्र की महिला के साथ पार्टनरशिप का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित महिला को नशीली गोली खिलाकर होटल में बेहोशी की अवस्था में बलात्कार किया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान पंचकूला के रामगढ़ निवासी मनीष उर्फ लाडी के रूप में हुई है।

पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे फोन कर खुद को जर्मनी निवासी बताया था। उसने कहा था कि इस समय वह भारत आया हुआ है और यहां पर कोई व्यापार शुरू करना चाहता है। महिला कुरुक्षेत्र में सिलाई का काम करती है। उसने सिलाई का बिजनेस पार्टनरशिप में शुरू करने की बात कहकर महिला को मोहाली बुलाया था। आरोपी ने बिजनेस में 50-50% की हिस्सेदारी की बात की थी।

गाड़ी में खिलाई नशीली दवा

पीड़ित ने बताया कि बिजनेस पार्टनरशिप के सिलसिले में आरोपी से मिलने मोहाली आई थी। उसने डेराबस्सी से उसे गाड़ी में बैठाया था। बस में आने के कारण उसके सिर में दर्द था। पीड़िता ने आरोपी से सिर दर्द की दवा खरीदने के लिए कहा तो आरोपी ने गाड़ी में रखी एक दवाई उसे दे दी और कहा कि यह सभी प्रकार के दर्द में काम करती है। इसके कुछ समय बाद उसे चक्कर आने लगे और वह धीरे-धीरे बेहोश होने लगी।

होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म

​​​​​पीड़ित ने बेहोशी की बात जब आरोपी को बताई तो उसने कहा कि ढकोली में उसे किसी से मिलना है। वहां पर वह होटल में कमरा ले लेते हैं। वह अपने किसी दोस्त से मिलकर आएगा। तब तक आप वहां आराम कर लेना। जब पीड़ित होटल के कमरे में गई, तो वह पूरी तरह से बेहोश हो चुकी थी। कुछ समय बाद जब उसे होश आया तो. उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे।

जब आरोपी से इस मामले में पूछा तो उसने कहा कि उसने इसकी वीडियो और फोटो बना ली है। अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया, तो वह फोटो और वीडियो वायरल कर देगा।