हरियाणा के फतेहाबाद की युवती से लव मैरिज करने वाले सिरसा के युवक पर बाइक सवार नकाबपोशों ने हमला कर दिया। युवक की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक का कहना है कि जब से उसने लव मैरिज की है, तब से उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं।
सिरसा के रानियां गेट निवासी राहुल का कहना है कि उसने फतेहाबाद निवासी लवप्रीत से लव मैरिज की है। शादी के बाद से ही उसे लवप्रीत के घरवालों की ओर से धमकियां मिल रही हैं। राहुल का कहना है कि उसे अपनी बाइक बेचनी थी, इसलिए उसने ओएलएक्स पर बाइक बेचने के लिए फोटो व अपना मोबाइल नंबर डाल दिया। इसके बाद उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि हम बाइक लेने सिरसा आ रहे हैं, तुम रानियां चुंगी आ जाओ।
जान से मारने की धमकी देकर गए आरोपी
राहुल का कहना है कि जब वह रानियां चुंगी पहुंचा तो बाइक सवार तीन नकाबपोश आए और उससे मारपीट करने लगे। उसने शोर मचाया तो हमलावर धमकी देकर भाग गए। हमलावरों ने धमकी दी है कि आज तो तू बच गया, लेकिन आगे नहीं बचेगा। इसके बाद राहुल ने घटना की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने राहुल का बयान दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अज्ञात हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

