हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब से 7 व्यक्तियों की मौत के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है। मंडेबरी और पंजेटो के माजरा के बाद तीसरे गांव फूंसगढ़ में भी एक युवक की मौत हुई है। अब तक कुल 7 व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि 3 अन्य का इलाज चल रहा है। सभी मृतक मजदूरी का काम करते थे।
जानकारी अनुसार आबकारी विभाग ने उस शराब के ठेके को सील कर दिया है, जहां से यह जहरीली शराब खरीदी गई थी। यह शराब का ठेका तीन-चार गांवों के बीच में है। साथ ही पुलिस व फोरेंसिक टीम ने दोनों गांवों में श्मशान घाट में पहुंच कर मृतकों से जुड़े सेंपल लिए। मृतकों का बुधवार को गुपचुप तरीके से बिना पोस्टमॉर्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पुलिस अब इनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए प्रयास में लगी है। इस बीच एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस शराब के ठेके से खरीदी गई थी शराब। आज आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने ठेके को सील कर दिया है।
बता दें कि यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से जहां मंडेबरी के 4 और पंजेटों के माजरा के 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीसरे गांव फूंसगढ़ में भी जहरीली शराब पीने से 23 वर्षीय प्रवीन उर्फ फिरंगी की मौत की जानकारी दी गई है। हालांकि इसमें भी मौत के कारण की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। परिवार व ग्रामीणों की मानें तो जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या सात हो गई है। दिवाली पर हुई मौतों ने तीन गांवों को झकझोर दिया है। त्योहार की खुशी मातम में बदल गई है।
मृतक विशाल के शव का पोस्टमार्टम शुरू
उधर मंडेबरी गांव में एक और 43 वर्षीय जगमाल की आज सुबह तबीयत बिगड़ गई। सुबह के समय उसे उल्टी लगी। इसके बाद परिवार के लोग उसे यमुनानगर शहर अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज चल रहा है। ऐसे में अस्पताल में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी तीन हो गई। जबकि मृतक विशाल के शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू हो गई।
पुलिस की 4 टीमें कर रही मामले की जांच
यमुनानगर की ASP हिमाद्री कौशिक ने बताया कि कल दो गांव के लोगों की मौत के मामले में आज शराब के ठेके पर पहुंचे हैं और इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। पुलिस विभाग की 4 टीमें इस मामले में लगी हुई हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वह ज्यादातर मजदूर का काम करते हैं और उनकी मौत किस वजह से हुई है। इसकी जांच की जा रही है। शराब की बोतलों की भी अब जांच की जा रही है। शराब का ठेका तीन- चार गांवों के आसपास एरिया में खुला हुआ है और हमने इस ठेके को संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा सील करवा दिया है। पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मंडेबरी गांव में कल 4 व्यक्तियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। आज यहां से फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं।
क्या है मामला
यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से बुधवार काे 7 लोगों की मौत हो गई। जिनके 3 साथी अस्पताल में भर्ती हैं। घटना यमुनानगर के फर्कपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों मंडेबरी और पंजेटा का माजरा में हुई। मरने वालों में से 4 मंडेबरी और 2 पंजेटा का माजरा गांव के रहने वाले थे। इन सभी लोगों ने मंगलवार रात को गांव में ही अवैध रूप से बिक रही शराब खरीदकर पी थी। जो शख्स शराब बेच रहा था, उसने भी इन लोगों के साथ बैठकर ड्रिंक की, उसकी भी मौत हो गई। मरने वालों में मंडेबरी गांव का सुरेश कुमार (45) , विशाल (27), सोनू (27) व सुरेन्द्र और पंजेटा का माजरा गांव के स्वर्ण सिंह व मेहरचंद (70) शामिल हैं बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद इन सभी को उल्टियां शुरू हो गई और कुछ ही देर में एक के बाद एक सभी ने दम तोड़ दिया। इनकी आंखों की रोशनी भी प्रभावित हो गई थी। 3 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
5 लोगों का पोस्टमार्टम किए बिना किया संस्कार
उधर, बुधवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना दिए बगैर ही सुरेश, सोनू, सुरेंद्र, स्वर्ण सिंह और मेहरचंद का का संस्कार कर दिया गया। इन पांचों का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया इसलिए मौत की वजह जहरीली शराब ही थी, इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है। जान गंवाने वाले छठे शख्स, विशाल का संस्कार नहीं किया गया। आज अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम हो रहा है। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार होगा।