Young man committed suicide by hanging himself

Hisar : महिला के प्यार में फंसे युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, महिला पर आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का केस दर्ज

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

हरियाणा के हिसार में एक महिला के प्यार के जाल में फंसे युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले परिजन युवक को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। आरोपी महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का केस दर्ज किया गया है।

हिसार के पटेल नगर गली नंबर-11 निवासी राजरानी ने बताया कि उसका बड़ा लड़का सूरज एसी रिपेयरिंग का कार्य करता था। करीब 7-8 महीने से पटेल नगर निवासी रीना के साथ उसके बेटे अफेयर चल रहा था। इनकी काफी दिनों से फोन पर बातचीत व मैसेज चलते थे। सूरज कुछ दिनों से रीना से काफी परेशान था। रीना उसको बार-बार शादी का झांसा देती थी। शादी का झांसा देकर रीना ने 5 नवंबर को बहादुरगढ बुलाया था। सूरज 7 नवंबर को वापस घर आया था। उसके बाद से काफी परेशान था। आरोप है कि बहादुरगढ़ बुला कर महिला ने उसे काफी टॉर्चर किया था। इससे तंग आकर उसे बेटे ने बुधवार देर शाम को घर पर फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया।

पंखे से लटका मिला शव

Whatsapp Channel Join

राजरानी ने बताया कि सूरज ने बुधवार देर शाम को घर में कमरे की चौखट व रोशनदान में परना से गले में फंदा लगा लिया। परिवार के लोगों ने उसे फंदे से लटका देखा तो हैरान रह गए। उसे तुरंत फंदे से उतारा और नागरिक अस्पताल लेकर गए। वहां पर उसकी मौत हो चुकी थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। पुलिस ने मृतक की मां राजरानी के बयान पर आरोपी महिला रीना के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है।

पति, जेठ व देवर भी दे रहे थे धमकियां

मृतक की मां राजरानी ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि रीना का पति राजकुमार, देवर सोनू व जेठ सुनील ने कई बार धमकियां दी थी कि तुने हमारे घर को खराब कर दिया है। सूरज ने घर पर आने बाद कहा था कि रीना ने उसको काफी टॉर्चर कर रखा है। सूरज को काफी समझाया था, लेकिन रीना के बहुत ज्यादा टॉर्चर करने के कारण सूरज ने आत्महत्या की है।