WhatsApp Image 2023 11 09 at 16.20.55 379e2263

Samalkha : Gurudwara परिसर में सांसद निधि के माध्यम से बनने जा रहे Community Hall का किया गया शिलान्यास

पानीपत हरियाणा


(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा के पानीपत शहर के खंड समालखा में यमुना की तलहटी में बसे गांव राक्सेड़ा में हरगोविंद सिंह गुरुद्वारा परिसर में सांसद निधि के माध्यम से 11 लाख रुपए से बनने जा रहे कम्युनिटी हॉल का शिलान्यास किया गया।

सांसद प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे चुलकाना धाम मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जांगड़ा ने वहां मौजूद 96 वर्षीय धारा सिंह के हाथों से हाल की नींव रखवाई। कुलदीप जांगड़ा ने वहां मौजूद गुरुद्वारा कमेटी और संगत को आस्वस्त किया कि हाल के निर्माण में आवश्यकता पड़ने पर सांसद महोदय के द्वारा जितनी भी धनराशि की आवश्यकता होगी उसको पूरा करवाया जाएगा। जांगडा ने कहा कि भाजपा की कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं है जो कहा वह किया। आपको बता दे कि पिछले दिनों सांसद संजय भाटिया गांव राक्सेडा में पहुंचे थे जहां पर गांव वालों ने एक हाल की मांग रखी थी इस मांग को पूरा करते हुए इस कम्युनिटी हाल का निर्माण करवाया जा रहा है।

कौन-कौन रहा मौजूद

Whatsapp Channel Join

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान हरबंस सिंह, कैशियर बलबीर सिंह, सैक्ट्री गुरचरण सिंह, गुरमुख सिंह, जसविंदर जस्सी, दारा सिंह, डॉ मेहरबान, मा.अशोक शर्मा, अमर सिंह, रणजीत सिंह पहलवान, महेश शर्मा, मख्खन सिंह, सुभाष सैनी, सतवंत सिंह, गुलाब सिंह, रामदिया प्रजापत, धर्मपाल आदि मौजूद रहे।