हरियाणा के रेवाड़ी शहर में 2 लोगों ने खुदकुशी कर ली। दोनों ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड किया है। हालांकि अभी दोनों के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है।
जीआरपी थाना में तैनात एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेवाड़ी-फुलेरा रेलवे लाइन पर शहर के शास्त्री नगर के पास एक 35 वर्ष ने व्यक्ति ने फुलेरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसके एक हाथ पर अंग्रेजी में प्रिंस और दूसरे हाथ पर सुरमे से भगवान शिवजी का चित्र गुदा हुआ है। सूचना के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया गया है। फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।
दिल्ली रूट पर भी ट्रैक पर पड़ा मिला शव
दूसरी तरफ जीआरपी को सूचना मिली कि रेवाड़ी-दिल्ली रेलमार्ग पर शहर के सनसिटी के पास एक 25 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आसपास खून फैला हुआ था और मौके पर युवक का शव पड़ा था। जीआरपी के मुताबिक, युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस की तरफ से दोनों के शव की फोटो जिले व आसपास के अन्य थानों में शिनाख्त को लेकर भेजी गई है।