हरियाणा के जिला पानीपत के गांव जलालपुर में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक ने अपने घर कमरे में फंदा लगाया। फंदे पर युवक को लटका देख परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे सिविल अस्पताल ले जाने की बात कही।
इसके बाद परिजन युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भिजवाया। इसके बाद परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के चचेरे भाई करन ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि पवन (21) मूल रूप से बिहार के नालंदा का रहने वाला था। हाल में वह परिवार सहित गांव जलालपुर में रहता था और एक फैक्टरी में काम करता था।
करन के अनुसार वीरवार को लंच के समय वह फैक्टरी से घर पर खाना खाने पहुंचा था। यहां से वह वापस फैक्टरी नहीं गया। परिजनों ने सोचा कि शायद पवन की तबीयत खराब होगी, इसलिए फैक्टरी नहीं आया होगा। शाम को काम खत्म कर परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पवन कमरे में फंदे से लटका हुआ था। परिजनों के संभालने तक उसकी मौत हो चुकी थी।