कुरुक्षेत्र के पिहोवा कस्बे में गांव टिकरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले पांचों लोग कुरुक्षेत्र के सलपानी गांव के गुरुद्वारे के सेवादार बताए जा रहे हैं। गाड़ी में आठ लोग सवार थे। जिसमें से बाकी तीन लोगों की भी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार रात 9 बजे पिहोवा से गुरुद्वारे की तरफ आठ सेवादार एक गाड़ी में सवार होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी से जा रहे थे। इस दौरान गांव टिकरी के पास उनकी गाड़ी के सामने अचानक पशु आ गया। जिसके चलते उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ घुस गई। यहां गाड़ी दूसरी तरफ सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो से जा टकराई। बताया जा रहा है कि गाड़ी ने इस दौरान कई पलटियां खाई। जिसमें 5 सेवादारों की मौत हो गई। तीन जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहे हैं।
इन सेवादारों की हुई मौत
मरने वालों में 26 वर्षीय बाबा वीरेंद्र सिंह, 24 वर्षीय बाबा मनदीप सिंह, 40 वर्षीय बाबा गुरवेज सिंह, 25 वर्षीय बाबा हरमन सिंह और बाबा हरविंदर सिंह शामिल हैं। पिहोवा थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुका था। जिन्होंने गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में पहुंचया। पांचों सेवादारों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।