Cyber-Crime-News-168198677216x9

सिरसा में महिला Dentist के साथ 3 लाख 14 हजार 389 रुपये की ठगी

बड़ी ख़बर सिरसा हरियाणा

हरियाणा के सिरसा शहर की एक महिला डेंटिस्ट से साइबर ठग ने 3 लाख 14 हजार 389 रुपए ठग लिए। महिला डॉक्टर ने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। डॉ गायत्री की शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दि शिकायत में डॉक्टर ने बताया कि उसने 3 महीने पहले रिमोर्ट जॉब के लिए ऑनलाइन सर्च किया था। जहां पर उसे एक विज्ञापन दिखा। जिसके मुझे एक व्हाट्सएप लिंक पर सीधा रीडारेक्ट ऐड कर दिया। जहां पर उसकी एक व्यक्ति से बाद से हुई, जिसने उसे एक टेलीग्राम का लिंक भेज दिया और मोटा कमीशन देने की बात कही।

डॉक्टर गायत्री का कहना है कि वह उक्त व्यक्ति की बातों में आ गई। शुरूआती काम सफलतापूर्वक पूरा करने पर उसे सूचित किया गया है कि आपने बहुत अधिक समय ले लिया है। इसलिए अतिरिक्त राशि जमा करनी होगी। गायत्री ने 50 हजार 644 रुपए बैंक में जमा कर दी। इसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी रहा और गायत्री कई बार में 3 लाख 14 हजार रुपए जमा कर बैठी। इसके बाद गायत्री को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। फिर उसने साइबर अपराध विभाग को मामले की सूचना दी। साइबर थाना पुलिस का कहना है कि डॉक्टर गायत्री की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/406 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Whatsapp Channel Join