Screenshot 759

जींद जनसंवाद कार्यक्रम प्रदेश की जनता के लिए कारगर साबित हो रहे : कार्तिकेय शर्मा

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम प्रदेश की जनता के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। इन जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत 30 हजार से ज्यादा समस्याएं प्राप्त हुई हैं और नौ हजार से ज्यादा समस्याओं का निपटारा किया जा चुका है। सरकार का यही प्रयास है कि अधिक से अधिक समस्याओं को शीघ्रता से सुलझाया जा सके।

राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा सोमवार को सफीदों उपमंडल के गांव पिल्लूखेड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोागें के बीच आए हैं, और लोगों की समस्याएं सुनी हैं कोशिश यही है कि जयादा से ज्यादा समस्या सुलझ सकें और समस्याओं का निदान हो। जो समस्याएं नहीं सुलझ सकी हैं, उनका संज्ञान मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में लाया जा रहा है ताकि उनका भी समाधान हो सके। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सरकार बहुत ही संवेदनशील तरीके से समस्याओं को सुनने के साथ उनका निदान भी कर रही है।

कार्तिकेय शर्मा ने एक्सईएन को लगाई फटकार

एक्सईएन को फटकार पर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते एक ही मकसद है कि लोगों की समस्याएं सुनें और जनता को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। अगर कहीं देखने को मिलता है कि कोई समस्याओं को लेकर संवेदनशील नही है, इसीलिए आज एक्सईएन को कहा कि वो जल्द से जल्द समस्याओं का निपटान करें। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनका दायित्व समाज की सेवा करने का है।

सरकार व्यवस्था को बदलने का कर रही काम

उन्होंने कहा कि सरकार व्यवस्था को बदलने का काम कर रही है। ना तो कोई भेदभाव हो, ना कोई पर्ची खर्ची हो, मेरिट पर नौकरियां मिले। सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ सीधे तौर पर मिलना चाहिए। किसी कारण से किसी को लाभ नहीं मिल रहा है तो उसी लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है और कैंप लगाए जा रहे हैं। मिशन 2024 भाजपा को लेकर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अभी चुनाव में काफी समय है। यह जनसंवाद कार्यक्रम चुनाव को लेकर नहीं किए जा रहे हैं।

लोगों की समस्याओं का हर हाल में समाधान हो

सरकार संवेदनशील है लोगों के प्रति और मुख्यमंत्री मनोहरलाल चाहते हैं कि लोगों की समस्याओं का हर हाल में समाधान हो।
राजस्थान चुनाव में डिप्टी सीएम के बयान चाबी से ताला खुलेगा पर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वहां के अलग समकीरण है, उसका हरियाणा से कोई मेल नही है। जनसंवाद कार्यक्रम हरियाणा का है और प्रयास है कि हर समस्या का निदान त्वरित आधार पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *