young man accused the police

Karnal में युवक ने पुलिस कर्मियों पर लगाया मारपीट करने, पगड़ी उतारने का आरोप, परिजनों व सिख समुदाय के लोगों ने किया हंगामा

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

करनाल के नीलोखेड़ी में एक घटना में एसपीओ और होमगार्ड्स के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी। जिसके बाद अब एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने, पगड़ी उतारने, और उसके बाल नोचने का आरोप लगाया है। घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिस पर मंगलवार को युवक और उसके परिजन सिख समुदाय के लोग नीलोखेड़ी पुलिस चौकी पर पहुंचे और उन्होंने वहां हंगामा किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। युवक के शरीर पर मारपीट के निशान भी दिखाए गए हैं।

जानकारी अनुसार युवक ने बताया कि वह प्रैक्टिकल फाइल लेने के इंतजार में खड़ा था। जब उसकी बाइक को पुलिसकर्मियों ने टक्कर मारी, तो वह गिर गया। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की, पगड़ी उतारी और उसके बाल खोले।एक वीडियो में युवक की पगड़ी उतारकर मारपीट की जा रही है। युवक ने भी पुलिसकर्मियों को बताया कि वह उनसे मार खा रहा था और जब तक उसकी पगड़ी नहीं खुली, तब तक वह अपने आत्मरक्षा में हाथापाई कर रहा था। युवक के परिजनों ने कहा कि अगर उनके बेटे ने कोई गलती की होती, तो उसे पुलिस के पास ले जाते, लेकिन उन्होंने मारपीट का जिक्र किया, जो की गलत है।

एसपीओ-होमगार्ड्स द्वारा युवक से मारपीट मामला ठंडा

Whatsapp Channel Join

बता दें कि शुक्रवार को एसपीओ और होमगार्ड्स ने भी एक युवक पर मारपीट का आरोप लगाया था। युवक ने भी आरोपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस सवाल पर जांच जारी है और यह देखा जा रहा है कि युवक को न्याय मिलता है या नहीं। इस हादसे के बाद पुलिसी कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। जब परिजनों ने शांति की अपील की तो पुलिस ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया।