Roadways bus hits ITI student

Karnal : रोडवेज की बस ने मारी ITI छात्र को टक्कर, गुस्साएं छात्रों ने बस पर किया पथराव, चालक हुआ फरार

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के करनाल में एक रोडवेज बस ने एक आईटीआई के छात्र को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। जिसमें छात्र घायल हो गया। वहीं मामले को लेकर गुस्साए आईटीआई छात्रों ने आईटीआई चौक पर हरियाणा रोडवेज की बस पर पथराव किया। जिससे बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बस की खिड़कियां टूट गईं।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत करने का प्रयास किया और जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं घायल आईटीआई छात्र को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस को जानकारी देते हुए आईटीआई छात्रों ने बताया कि ड्राइवर बस को रोकने की बजाए स्पीड बढ़ाता है और कंडक्टर द्वारा भी अभद्र व्यवहार किया जाता है।

12 10 145821151roadways bus

मामले में रोडवेज ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है, जिसके बाद छात्रों ने बस पर पथराव किया। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया है। आईटीआई छात्रों का कहना है कि ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई हो और हरियाणा सरकार को रोडवेज ड्राइवरों की गलत ड्राइविंग पर लगाम लगाने की जरूरत है।

Whatsapp Channel Join