हरियाणा के जिला सोनीपत लोकसभा सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि कई साल बीत गए, लेकिन कांग्रेस का आज तक संगठन नहीं बन पाया है। कांग्रेस जमीन पर दिखाई नहीं देती है। कौशिक ने कहा कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी बुधवार को सोनीपत में जनसंवाद करेंगे। इस दौरान नायब सैनी कार्यकर्ताओं व लोगों से मुलाकात करेंगे।
सांसद रमेश कौशिक मंगलवार को रेलवे रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोनीपत में बुधवार को कामी रोड स्थित रामलीला मैदान पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान सांसद कौशिक ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई काम नहीं है। कांग्रेस जमीन पर दिखाई नहीं देती है। यह बड़े शर्म की बात है कि कांग्रेस का आज तक संगठन नहीं बन पाया है। कई साल बीत गए हैं, जबकि भाजपा पार्टी मंडल और पन्ना प्रमुख तक पहुंच चुकी है।
सांसद का दावा, वर्ष 2024 में भाजपा की फिर बनेगी सरकार
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 30 तारीख से शुरू की जा रही है। जिसमें अलग-अलग विधानसभा के दो से तीन गांव शामिल किए जाएंगे। सांसद कौशिक ने वर्ष 2024 के चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने वर्ष 2024 में भाजपा पार्टी के द्वारा फिर से सरकार बनाने का दावा किया है। सांसद ने कहा कि पांच राज्यों में हुई वोटिंग के बाद 3 तारीख को गिनती के बाद भाजपा पार्टी की शानदार जीत दर्ज होगी।
पीएम के प्रति पनौती शब्द का प्रयोग निंदनीय
देश के प्रधानमंत्री के प्रति पनौती शब्द का प्रयोग करने को लेकर सांसद कौशिक ने कहा कि इस प्रकार के बयान नेताओं को शोभा नहीं देते हैं। मैच में हार जीत लगी रहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई काम नहीं है। वहीं हरियाणा में नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को लेकर जल्द सुप्रीम कोर्ट जाएगी। वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम बोलना है, जबकि भाजपा पार्टी अपना काम करके दिखाती है।