Grievances and Redressal Committee of Ambala

Ambala की जिला कष्ट एवं निवारण समिति की बैठक में पहुंची अधिकतर नगर-निगम व बिजली से जुड़ी शिकायतें

अंबाला हरियाणा

अंबाला में हुई जिला कष्ट एवं निवारण समिति की मीटिंग में सहकारिता और जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान मीटिंग में 15 शिकायतें उठाई गईं, जिनमें से 10 का मौके पर ही हल कर दिया गया है और 5 पर जवाब तलब किया गया है। ज्यादातर शिकायतें नगर निगम और बिजली से जुड़ी थीं।

मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने एक महिला की शिकायत पर सिविल सर्जन की जांच के आदेश दिए, जिसमें डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप था। उस महिला ने बताया कि उसकी बेटी को सांप ने काटा था और डॉक्टर ने इलाज नहीं किया, जिससे केस बिगड़ गया था। मामले में एसएमओ और सीएमओ पर शिकायत की गई और मंत्री ने मामले की जांच के निर्देश दिए। वहीं एक महिला ने भू-माफिया की शिकायत की। जिसमें उनकी प्रॉपर्टी की नकली रजिस्ट्री बनाई गई थी और उसके बच्चों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी। मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए और एसपी को गलत एफआईआर को रद्द करने के आदेश दिए।

समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

Whatsapp Channel Join

मंत्री ने बताया कि मीटिंग में 15 शिकायतों में से 10 का हल हो गया है, और बाकी पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। एक डॉक्टर के खिलाफ भी लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें सीएमओ को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।