Anjana Panwar

Rohtak में सीवर की सफाई करने उतरे कर्मियों की मौत पर एफआईआर दर्ज, Anjana Panwar के निर्देश, मृतक कर्मियों के परिवार को दिए जाएं 30-30 लाख

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

हरियाणा के रोहतक में एक हफ्ते पहले सीवर की सफाई करते हुए गैस चढ़ने से दो सफाई कर्मचारियो के मौत होने के मामले में बुधवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार रोहतक पहुंची। उपाध्यक्ष के पहुंचने से पहले पुलिस ने कंपनी मालिक के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया। इससे पहले एक हफ्ते तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया था।

अंजना पंवार ने दोनों कर्मचारियों की मौत मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट ली। साथ ही निर्देश दिए किए मृतक कर्मचारियों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता के रूप में 30-30 लाख रुपए दिए जाएं। इसके साथ परिजनों को गुजर-बसर के लिए नौकरी आदि देने की भी व्यवस्था की जाए।

सीवर में लोगों को उतराने पर उठाए सवाल

Whatsapp Channel Join

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने सीवर में लोगों को सफाई के लिए उतारने पर सवाल उठाए। अंजना ने कहा कि कोर्ट के सख्त आदेश हैं कि किसी भी व्यक्ति या सफाई कर्मचारी को सीवर में नहीं उतारना है, लेकिन इसके बावजूद भी सीवर में सफाई कर्मचारियों को उतारा जा रहा है। ऊपर से सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिए जा रहे हैं।

क्या था पूरा मामला

पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के सुलेमान नगर निवासी प्रकाश चंद ने बताया था कि उसका भाई विशाल रोहतक में तीन साल से प्राइवेट कंपनी में सीवर की सफाई करने का काम करता था। 21 नवंबर को कंपनी मालिक ने फोन पर सूचना दी कि विशाल व उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के गांव मठीया डैली सराया निवासी सुरेश की सीवर में ज्यादा मिथैन गैस के रिसाव के कारण मौत हो गई। यह सूचना मिलते ही परिवार वाले रोहतक पीजीआईएमएस पहुंचे।

जहां पर कंपनी मालिक व कर्मचारियों ने इसे एक हादसा बताया। उसके आधार पर बयान दर्ज करवा दिए थे और पोस्टमार्टम करवा लिया। इसके बाद अपने तौर पर पता किया तो जानकारी मिली कि सुरेश सीवर सफाई के लिए सीवर में उतरा था। विशाल वहां पर मौजूद था। सुरेश ने विशाल को कहा कि नीचे गैस हो सकती है, सुरक्षा उपकरण दिए जाएं, लेकिन विशाल ने कहा कि कंपनी ने कुछ सुरक्षा उपकरण दिए ही नहीं, वह कैसे दें।

सुरक्षा उपकरण ना होने के कारण हुई दोनों की मौत

इस बीच गैस रिसाव होने के कारण सुरेश ने मदद के लिए पुकारा तो विशाल उसकी मदद के लिए सीवर में उतर गया। गैस रिसाव ज्यादा होने के कारण व सुरक्षा उपकरण नहीं होने के कारण दोनों की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर सुरक्षा उपकरण होते तो यह हादसा नहीं होता, इस हादसे की जिम्मेदार कंपनी है। उन्होंने कंपनी के मालिक पर कार्रवाई की मांग की थी।