हरियाणा के जिला पानीपत के आईबी (एल) पब्लिक स्कूल में Artificial Intelligence प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अंतरसदनीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में सरिता नारंग ने शिरकत की। निर्णायक मंडल की भूमिका अंशु शर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता में कक्षा छठी से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक सदन से तीन-तीन प्रतिभागी शामिल हुए।
विद्यालय में प्रतियोगिता के तहत चार राउंड करवाए गए। प्रथम राउंड में विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे गए। द्वितीय राउंड में में चित्र दिखाकर जानकारी देना और तृतीय राउंड में विद्यार्थियों को कुछ करके दिखाना था। चौथे राउंड के तहत विद्यार्थियों को समय सीमा के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर देने थे। इस दौरान प्रत्येक टीम के विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान एवं समझदारी से प्रश्नों के उत्तर देकर सभी को चकित कर दिया। दर्शकों के रूप में बैठे विद्यार्थियों ने प्रतिभागी छात्रों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता के अंत में परिणाम घोषित किया गया। जिसमें टैगोर सदन ने प्रथम, नेहरू सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन जसविंद्र कौर ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग और मुख्यातिथि सरिता नारंग ने प्रतियोगिता की विजेता टीम को बधाई देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग ने कहा कि तकनीकी युग में बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए, ताकि जीवन में किसी भी मोड़ पर उन्हें मुसीबत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। साथ ही उनमें आत्मविश्वास व ज्ञान बढ़ता है। ऐसे विद्यार्थी जीवन में अपने हर लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होते हैं।
मुख्यातिथि सरिता नारंग ने कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए हर विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाता है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का हौसला मिलता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

